Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गोपाल राय ने बताया की दिल्ली में मवेशियों में लंपी त्वचा रोग के 173 मामले मिले, अब तैयारियों पर होगी चर्चा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मवेशियों में लंपी त्वचा रोग के कम से कम 173 मामले सामने आये हैं तथा अधिकतर मामले दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली जिलों से हैं। दिल्ली के पर्यावरण और विकास मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

03:32 PM Sep 10, 2022 IST | Desk Team

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मवेशियों में लंपी त्वचा रोग के कम से कम 173 मामले सामने आये हैं तथा अधिकतर मामले दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली जिलों से हैं। दिल्ली के पर्यावरण और विकास मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मवेशियों में लंपी त्वचा रोग के कम से कम 173 मामले सामने आये हैं तथा अधिकतर मामले दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली जिलों से हैं। दिल्ली के पर्यावरण और विकास मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को यह जानकारी दी। राय ने बताया कि गोयला डेयरी क्षेत्र में लंपी त्वचा रोग के 45 मामले, रेवला खानपुर क्षेत्र में 40, घुमानहेड़ा में 21 और नजफगढ़ में 16 मामले सामने आए हैं। राय ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने दो सचल पशु चिकित्सा क्लीनिक तैनात किए हैं और मवेशियों के नमूने एकत्र करने के लिए 11 त्वरित कार्रवाई बल का गठन किया है। राय ने बताया कि लोगों के बीच इसे लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए चार दल बनाए गए हैं।
Advertisement
दिल्ली सरकार ने लंपी त्वचा रोग संबंधित प्रश्नों के लिए हेल्पलाइन नंबर 8287848586 के साथ एक विशेष नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है। राय ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के रेवला खानपुर में लंपी त्वचा रोग से पीड़ित मवेशियों के लिए एक पृथकवास केंद्र बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि लंपी त्वचा रोग एक संक्रामक वायरस है जो मवेशियों के बीच मच्छरों, मक्खियों, जूं और ततैया के सीधे संपर्क के माध्यम से फैलता है। इसके अलावा दूषित भोजन और पानी के सेवन से भी यह फैलता है। इस रोग के कारण मवेशियों को बुखार और शरीर में गांठें पड़ जाती हैं। केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने बृहस्पतिवार को कहा था कि रोग का प्रकोप गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में फैल गया है। उन्होंने कहा कि लंपी त्वचा रोग के कारण अब तक (बृहस्पतिवार) लगभग 57,000 मवेशियों की मौत हो चुकी है।
Advertisement
Next Article