सुबह-सुबह दहल उठा गोपालगंज, हुसैन को लगी गोली; जानें पुलिस ने क्यों ठोका
Gopalganj Police Encounter: बिहार में शराब पीना और बेचना दोनों ही प्रतिबंधित है, फिर भी आए दिन ऐसी कई घटनाएं सामने आती हैं जिससे यह मालूम चलता है कि भले ही बिहार की नीतीश सरकार ने शराब पर प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन कई माफिया ऐसे भी हैं जो प्रतिबंध के बावजूद चोरी-छिपे शराब बेचते और पीते हैं। ऐसे में गोपालगंज जिले से एक ताजा मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब बिहार पुलिस शराब तस्कर को पकड़ने पहुंची। इस दौरान शराब तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें मुख्य आरोपी हुसैन को गोली लग गई।
Bihar News Today: आज सुबह की घटना

बता दें कि शुक्रवार की सुबह शराब बिक्री की खबर सुनकर बिहार पुलिस की एक विशेष टीम गोपालगंज जिले में पहुंची थी। जहां शराब तस्करों और पुलिस के बीच एनकाउंटर हो गया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश सद्दाम हुसैन को गोली लगी है। जिसे गंभीर हालत में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर भठवां मोड़ के पास की है।
Gopalganj Crime News: कहां का रहने वाला है अपराधी?

हुसैन सिवान के बड़हडिया के शिवराजपुर का रहने वाला है। फिलहाल वह गोपालगंज में गैराज में काम करता है। इस घटना को लेकर गोपालगंज पुलिस अधिकारी ने बताया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। इस जानकारी के बाद पुलिस ने दूसरे प्रदेश से आने वाले गाड़ियों की तलाशी शुरू कर दी और आगे की कार्रवाई की।
पुलिस-तस्कर के बीच मुठभेड़

पुलिस की तलाशी के दौरान एक स्कॉर्पियो में शराब होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो को रोकने की कोशिश की। लेकिन गाड़ी के अंदर बैठे आरोपी हुसैन ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जिसमें आरोपी हुसैन को गोली लग गई, उसे घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया गया, बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने ऐसे बनाया प्लान

बता दें कि मौके से पुलिस को कई कार्टन शराब मिले हैं। वहीं शराब के साथ-साथ देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। घायल अपराधी हुसैन को पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इन दिनों बिहार भर में शराब तस्करी को रोकने के लिए बिहार पुलिस की तरफ से अलग-अलग जिलों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जगह-जगह पर छापेमारी चल रही है।
ये भी पढ़ें- किर्क की हत्या के बाद छत से कूदकर भागा किलर, देखें अमेरिका में सनसनी मचाने वाले का लेटेस्ट Video