होटल में रंगरलिया मना रहा था पति, पत्नी ने कर दिया धप्पा, गर्लफ्रेंड के बाल पकड़कर...
Gorakhpur Hotel News: आजकल शादीशुदा लोगों का अफेयर होना आम बात हो गई है। हर रोज कोई न कोई खबर सामने आती है, जिसमें पति या पत्नी अपने पार्टनर को धोखा देते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सामने आया है। यहां एक होटल ने महिला ने अपने पति को गर्लफ्रेंड के साथ रंगरलिया मनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। फिर क्या था, पत्नी ने होटल में ही हंगामा कर दिया। पति, पत्नी और गर्लफ्रेंड का यह हाईवोल्टेज ड्रामा घंटों तक चला। चलिए जानते हैं कि पत्नी ने अपने पति को कैसे पकड़ा।
Gorakhpur Hotel News: चैटिंग-कॉलिंग से हुआ शक
खजनी इलाके की एक महिला ने बताया कि उसकी शादी को तीन साल हो गए हैं और उसकी डेढ़ साल की एक बेटी है। दरअसल, उसे अपने पति पर लंबे समय से शक था। देर रात तक चैटिंग और फोन कॉल्स ने शक को गहरा कर दिया था। इसी बीच, उसे पता चला कि उसका पति अपनी प्रेमिका के साथ गीडा के नौसाद स्थित एक होटल में है। यह जानकर महिला गुस्से से पागल हो गई। शक और गुस्से से भरी महिला ने बिना देर किए अपने पति का पीछा किया और होटल पहुंच गई।

Husband Wife and Girlfriend Drama: गर्लफ्रेंड पर बरसाए थप्पड़
महिला सुबह करीब 10 बजे होटल पहुंची और मैनेजर से इस बारे में पूछा तो उसने कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया। इसके बाद पत्नी ने होटल के बाहर रुकने का फैसला किया। करीब एक घंटे के बाद उसका पति अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़े वहां से निकला तो पत्नी ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पति और उसकी प्रेमिका को देखकर महिला का गुस्सा फूट पड़ा। जैसे ही पति और प्रेमिका होटल से निकलकर कार में बैठने वाले थे, महिला ने उसके बाल खींचे और उसे थप्पड़ मारना शुरू कर दिए। यह नजारा देखकर सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Gorakhpur Latest News Today: एक घंटे तक चला ड्रामा
यह पूरा तांडव सड़क पर लगभग एक घंटे तक चलता रहा। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला को काफी देर तक समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी भी हालत में रुकने को तैयार नहीं थी। आखिरकार, पुलिस ने हस्तक्षेप किया और पति और उसकी प्रेमिका को जबरन कार में बिठाकर थाने ले गई। पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि, महिला ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने कहा है कि शिकायत मिलने के बाद पूरी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।