For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को आज मिलेगी रफ्तार, CM योगी करेंगे उद्घाटन

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे वे की कुल लंबाई 91.35 किमी है

11:33 AM Jun 20, 2025 IST | IANS

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे वे की कुल लंबाई 91.35 किमी है

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को आज मिलेगी रफ्तार  cm योगी करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे, जो पूर्वांचल के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। 91.35 किमी लंबा यह फोरलेन एक्सप्रेसवे गोरखपुर से आजमगढ़ तक जोड़ता है, जिससे यात्रा समय में कमी आएगी और यह भविष्य में सिक्स लेन तक विस्तारित किया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में विकास को नई रफ्तार मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। लोकार्पण का समारोह करीब 92 किमी लंबे लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों छोरों, आजमगढ़ के सलारपुर और गोरखपुर के भगवानपुर टोल प्लाजा के पास होगा। लोकार्पण की औपचारिकता के बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे वे को पूर्वांचल के विकास के नए गेटवे के रूप में देखा जा रहा है। विकास की असीम संभावनाओं को प्रशस्त करने वाले मार्ग के रूप में तैयार किए गए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे वे की कुल लंबाई 91.35 किमी है। यह गोरखपुर के एनएच-27 पर जैतपुर के पास शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिलता है। चार जिलों गोरखपुर, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ में पड़ने वाला पूर्णतः प्रवेश नियंत्रित यह एक्सप्रेसवे वे फोरलेन में निर्मित है और इसे भविष्य में सिक्स लेन तक विस्तारित किया जा सकता है।

एक्सप्रेसवे वे की इस परियोजना पर भूमि अधिग्रहण सहित 7283.28 करोड़ रुपए की लागत आई है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे वे का निर्माण दो पैकेज में गोरखपुर के जैतपुर से अंबेडकरनगर के फुलवरिया तक (48.317 किमी) तथा फुलवरिया से आजमगढ़ के सलारपुर तक (43.035 किमी) किया गया है। पहले पैकेज का निर्माण कार्यदायी संस्था के रूप में एपको इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड और दूसरे पैकेज का निर्माण दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड ने कराया है।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे वे आवागमन सुगमता की मिसाल बनेगा। स्थानीय स्तर पर गोरखपुर के दक्षिणांचल (उरूवा, धुरियापार, खजनी, बेलघाट) जाने में स्थानीय लोगों को काफी कम समय लगेगा। अभी गोरखपुर मुख्यालय से उरूवा जाने में एक घंटे लग जाते हैं, लेकिन लिंक एक्सप्रेसवे वे पर फर्राटा भरते हुए समीपस्थ चैनेज से उतरकर सिर्फ 20 से 25 मिनट लगेंगे। यही नहीं, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे वे गोरखपुर से लखनऊ जाने के लिए भी एक बेहतरीन और कम समय व्यय वाला विकल्प है।

नोएडा प्राधिकरण का एक्शन, दो कंपनियों पर 6 लाख का जुर्माना, अधिकारियों को सख्त निर्देश

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे वे आवागमन सुगमता की मिसाल बनेगा। स्थानीय स्तर पर गोरखपुर के दक्षिणांचल (उरूवा, धुरियापार, खजनी, बेलघाट) जाने में स्थानीय लोगों को काफी कम समय लगेगा। अभी गोरखपुर मुख्यालय से उरूवा जाने में एक घंटे लग जाते हैं, लेकिन लिंक एक्सप्रेसवे वे पर फर्राटा भरते हुए समीपस्थ चैनेज से उतरकर सिर्फ 20 से 25 मिनट लगेंगे। यही नहीं, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे वे गोरखपुर से लखनऊ जाने के लिए भी एक बेहतरीन और कम समय व्यय वाला विकल्प है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×