Gorakhpur NEET Student Murder Case: यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, हत्या के मुख्य आरोपी रहीम का किया एनकाउंटर
Gorakhpur NEET Student Murder Case: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में NEET की पढ़ाई कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी और कुख्यात पशु तस्कर रहीम को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में रहीम के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Gorakhpur NEET Student Murder Case: नेपाल भागने की फिराक में था रहीम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रहीम नेपाल भागने की कोशिश में था। लेकिन कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के भेड़ी घाट ढाडी टोले में पुलिस ने उसे घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान रहीम घायल हो गया और पुलिस ने उसे काबू में ले लिया। रहीम के साथ मौजूद दो अन्य आरोपी—छोटू और राजू—को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।
NEET Student Murder Case: क्या है पूरा मामला?
यह घटना सोमवार देर रात गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के भट्ठा चौराहे पर हुई। जानकारी के मुताबिक, पशु तस्कर पिकअप गाड़ियों से इलाके में पहुंचे और एक फर्नीचर की दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश करने लगे। स्थानीय लोगों और छात्र दीपक गुप्ता ने इसका विरोध किया और उन्हें रोकने का प्रयास किया।

Gorakhpur News: स्कूटी से पीछा करते समय दीपक की हत्या
जब तस्कर पिकअप से भागने लगे, तो दीपक ने स्कूटी से उनका पीछा किया। पीछा करते समय स्कूटी फिसल गई और दीपक ज़मीन पर गिर गया। इसी दौरान बदमाशों ने उसे जबरन पिकअप में उठा लिया और घटनास्थल से फरार हो गए। बाद में दीपक का शव गांव से लगभग चार किलोमीटर दूर मिला। इस घटना से पूरे गांव में गुस्से का माहौल है।

Deepak Gupta Murder Case: दीपक के परिजनों ने लगाया ये आरोप
दीपक के परिवार वालों का कहना है कि उसकी मौत गोली लगने से हुई है, जबकि पुलिस का दावा है कि उसके सिर में गिरने से गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई। परिवार की मांग है कि सभी आरोपियों का एनकाउंटर किया जाए।

अब तक चार आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी राज करण नायक ने बताया कि इस मामले में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। पहले अजब हुसैन को गिरफ्तार किया गया था। अब मुठभेड़ में रहीम को पकड़ने के बाद छोटू और राजू को भी हिरासत में लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर नीट स्टूडेंट हत्याकांड मामले में बड़ा एक्शन! लापरवाही के चलते पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड