For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gorgeous Blouse Design: सस्ती साड़ी के साथ भी पहनेंगी ​स्टाइलिश ब्लाउज तो लुक लगेगा सुपर हॉट

09:06 AM Oct 21, 2024 IST | Priya Mishra
gorgeous blouse design  सस्ती साड़ी के साथ भी पहनेंगी ​स्टाइलिश ब्लाउज तो लुक लगेगा सुपर हॉट

साड़ी में आपका लुक कैसा होगा, ये सिर्फ साड़ी ही नहीं आपके ब्लाउज पर भी काफी हद तक निर्भर करता है।

बता दें ब्लाउज का नेक डिजाइन चुनने में की गई गलती आपके लुक को खराब करने के साथ ही आपको अजीब स्थिति में भी ला सकती है।

अगर आप भी अक्सर हैवी अपर बॉडी के कारण ब्लाउज का सही डिजाइन चुनने में कंफ्यूज रहती हैं तो हम इस काम में आपकी मदद कर सकते हैं।

चलिए जानते हैं ब्लाउज की ऐसी ​लेटेस्ट डिजाइन्स जो हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए अच्छे हैं।

अगर आप स्टाइलिश और फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो टर्टल नेक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

इस नेक की खासियत से है कि आप इसे वियर करके बिना किसी टेंशन के खूब डांस कर सकती हैं।

ब्रॉड नेक लाइन ​ब्लाउज डिजाइन में आपका नेकलाइन डीप होने के साथ-साथ ब्रॉड भी होता है।

इसके स्ट्रेप पतले होने के कारण यह नेकलाइन बहुत ही स्मार्ट लुक आपको देगा। आप किसी भी पैटर्न की साड़ी या लहंगे के साथ इस नेकलाइन को बनवा सकती हैं।

डीप वी नेक ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंडिंग में है। इस स्टाइल का ब्लाउज साड़ी और लहंगे दोनों के साथ ही अच्छा लगता है।

अगर आप ब्लाउज की सबसे कंफर्टेबल और स्टाइलिश डिजाइन खोज रही हैं तो स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज आपके लिए बेस्ट है।

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन गर्ल्स के लिए बेस्ट है। यह इन दिनों काफी ट्रेंडिंग है और इससे आपका लुक बहुत ही ग्लैमरस आएगा।

डीप राउंड नेक आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। इनकी खासियत ये है कि इसमें आपकी बॉडी को पूरा सपोर्ट मिलता है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×