W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Indigo संकट पर सरकार का बड़ा एक्शन, उड़ानों में 10% कटौती का आदेश, CEO ने बैठक में जोड़े हाथ!

08:52 PM Dec 09, 2025 IST | Amit Kumar
indigo संकट पर सरकार का बड़ा एक्शन  उड़ानों में 10  कटौती का आदेश  ceo ने बैठक में जोड़े हाथ
Government Action on Indigo Crisis (SOURCE-SM)

Government Action on Indigo Crisis: इंडिगो की हाल के दिनों में कई उड़ानें रद्द होने और देरी से चलने की घटनाओं ने यात्रियों को भारी परेशानी में डाल दिया है। इसी स्थिति को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइन पर सख्त कदम उठाए हैं। मंत्रालय ने इंडिगो को तुरंत 10% उड़ानें कम करने का आदेश दिया है, ताकि संचालन में सुधार हो सके।

Advertisement

Government Action on Indigo crisis: मंत्री से बैठक, CEO ने जोड़े हाथ

इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की। इस दौरान एल्बर्स हाथ जोड़कर मंत्री के सामने खड़े नज़र आए, जिससे स्थिति की गंभीरता साफ दिखाई दी। मंत्री नायडू ने बताया कि पिछले हफ्ते इंडिगो में क्रू की ड्यूटी प्लानिंग, फ्लाइट शेड्यूल और आंतरिक संचार में गड़बड़ियों के कारण कई उड़ानें प्रभावित हुईं, जिससे हजारों यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। स्थिति गंभीर होने पर मंत्रालय ने तुरंत जांच शुरू की और इंडिगो के शीर्ष प्रबंधन को बुलाकर जवाब मांगा।

Advertisement

Government Action on Indigo Crisis (SOURCE-SM)
Government Action on Indigo Crisis (SOURCE-SM)

IndiGo Crisis: उड़ानों में 10% कटौती का आदेश

सरकार ने माना है कि इंडिगो जरूरत से ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट कर रही है, जिसके कारण प्रबंधन पर दबाव बढ़ रहा है। इसी वजह से सभी रूट्स पर लगभग 10% उड़ानें कम करने का फैसला लिया गया है। मंत्रालय का कहना है कि ऐसा करने से उड़ान रद्द होने की समस्या कम होगी और सेवा की गुणवत्ता सुधरेगी। हालांकि, कटौती के बावजूद इंडिगो किसी भी शहर को अपनी लिस्ट से हटाएगी नहीं। सभी गंतव्यों के लिए उड़ानें जारी रहेंगी, बस संख्या थोड़ी कम होगी।

Advertisement

Government Action on Indigo Crisis (SOURCE-SM)
Government Action on Indigo Crisis (SOURCE-SM)

यात्रियों को रिफंड और सामान जल्द लौटाने के निर्देश

बैठक के दौरान CEO एल्बर्स ने बताया कि 6 दिसंबर तक जिन यात्रियों की उड़ानें प्रभावित हुई थीं, उन्हें पूरा रिफंड दे दिया गया है। बाकी बचे यात्रियों का पैसा लौटाने और खोया सामान जल्द से जल्द सौंपने के लिए मंत्रालय ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि देरी या रद्दीकरण के मामलों में इंडिगो को किसी भी तरह की लापरवाही की अनुमति नहीं होगी।

Government Action on Indigo Crisis (SOURCE-SM)
Government Action on Indigo Crisis (SOURCE-SM)

किराया नियंत्रण और नियमों का पालन अनिवार्य

मंत्री ने कहा कि इंडिगो को किराए की सीमा, यात्रियों की सुविधा और अन्य सभी मंत्रालयी नियमों का पूरी तरह पालन करना होगा। सरकार ने साफ कर दिया है कि किसी भी बहाने या ढिलाई को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कल इंडिगो ने डीजीसीए को भेजे जवाब में यात्रियों को हुई दिक्कतों के लिए माफी मांगी। एयरलाइन का कहना है कि इतने बड़े व्यवधान की असली वजह का अभी सटीक अंदाज़ा लगाना मुश्किल है, लेकिन स्थिति को सामान्य करने के लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: IndiGo फ्लाइट्स में हो सकती है देरी… दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, यात्री लेटेस्ट स्टेटस चेक कर घर से निकलें

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×