CBSE ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण 31 मार्च तक 10वीं और 12वीं की सभी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित की
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण 31 मार्च तक 10वीं और 12वीं की सभी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी है। इसके साथ ही सीबीएसई के मूल्यांकन कार्य को भी 31 मार्च तक रोक दिया गया है।
12:02 AM Mar 19, 2020 IST | Shera Rajput
Advertisement
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण 31 मार्च तक 10वीं और 12वीं की सभी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी है। इसके साथ ही सीबीएसई के मूल्यांकन कार्य को भी 31 मार्च तक रोक दिया गया है।
Advertisement
Advertisement
सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 19 मार्च से 31 मार्च के बीच में होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। अब इन परीक्षाओं की अगली तारीख 31 मार्च के बाद घोषित की जाएगी।
Advertisement
विज्ञप्ति में लिखा है, ‘‘इस अवधि के दौरान, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के परीक्षार्थियों के लिए आयोजित होने वाली पुन: परीक्षाओं को अब पुनर्निर्धारित किया जाएगा। अब इन परीक्षाओं की तारीख स्थिति की समीक्षा के बाद 31 मार्च के बाद बोर्ड की ओर से जारी किया जाएगा।’’
इसके साथ ही सरबीएसई ने सभी केंद्र नोडल सुपरवाइजर को पहली अप्रैल से दोबारा मूल्यांकन कार्य शुरू कराने का निर्देश भी दिया है।

Join Channel