टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

खासमहल ज़मीन को फ्री होल्ड की जगह 'दोहरा शुक्ल होल्ड' कर रही सरकार : एन त्रिपाठी

मंगलवार को हुई कैबिनेट के इस फैसले के तहत खासमहल ज़मीन को फ्री होल्ड करने के लिए सबसे पहले उस जमीन का नवीनीकरण कराना होगा।

05:18 PM Sep 18, 2019 IST | Desk Team

मंगलवार को हुई कैबिनेट के इस फैसले के तहत खासमहल ज़मीन को फ्री होल्ड करने के लिए सबसे पहले उस जमीन का नवीनीकरण कराना होगा।

डालटेनगंज :  शहर के खासमहल ज़मीन को फ्री होल्ड कर लीज धारकों को मालिकाना हक़ दिलाने ‘हस्ताक्षर पदयात्रा’ पर निकलने सूबे के पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी के आंदोलन के बाद राज्य सरकार ने कल हुई कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित एक प्रस्ताव को पास किया जिसपर श्री त्रिपाठी ने असन्तोष जताते हुए इसे लीज धारकों से दोहरी वसूली वाला फैसला करार दिया है।
Advertisement
मंगलवार को हुई कैबिनेट के इस फैसले के तहत खासमहल ज़मीन को फ्री होल्ड करने के लिए सबसे पहले उस जमीन का नवीनीकरण कराना होगा। लीज़ नवीनीकरण के लिए प्रॉपर्टी की वर्तमान कीमत का 15 फीसदी और व्यावसायिक भूमि के लिए 30 फीसदी की राशि एकमुश्ती देनी होगी जिसपर भारी असन्तोष जताते हुए त्रिपाठी ने इसमें अविलंब संशोधन की मांग की है।
कैबिनेट के फैसले पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस फैसले के तहत ज़मीन को फ्री होल्ड करने के लिए सबसे पहले लीज़ का नवीनीकरण कराना होगा और इसके बाद ‘केस-टू-केस स्टडी’ करना होगा ऐसे में ‘केस-टू-केस स्टडी’ से यह सरकार अपने नेताओं और अधिकारियों को घुस के रूप में बड़ा पैसा दिलाना चाहती है उन्होंने आरोप लगाया।
कहा कि इस फैसले से लीज धारकों को कोई फ़ायदा नहीं होगा और नवीनीकरण के लिए इतनी भारी-भरकम राशि एकमुश्त ज़मा करना उनके लिए नया घर खरीदने जैसा होगा। अतः लीज नवीनीकरण के लिए आवासीय भूखंड निःशुल्क हो व व्यावसायिक ज़मीन पर न्यूनतम 2 से 5 प्रतिशत की राशि लगे उन्होंने सरकार से मांग की।
Advertisement
Next Article