'मुझे इस्तेमाल किया और फेंक दिया', गर्लफ्रेंड को पढ़ाकर बनाया GST इंस्पेक्टर फिर मिला धोखा, दे दी जान
Government Employee Suicide Case: आज के समय में प्यार केवल फिल्मों और कविताओं में ही मिलता है। असल में ज्यादातर रिश्ते सिर्फ मतलब के लिए बनाए जाते हैं। राजस्थान के कोटा में कलेक्ट्रेट में वरिष्ठ सहायक पद पर नियुक्त प्रकाश स्वामी को भी इसी तरह प्यार में धोखा मिला। प्रकाश इस धोखे को बर्दाश्त नहीं कर पाए और अपनी जान दे दी।
Rajasthan News Today: प्यार में मिला धोखा
प्रकाश स्वामी की आत्महत्या का मामला सामने आया है। प्यार में धोखा मिलने के बाद एक सरकारी कर्मचारी ने मौत को गले लगा लिया। सुसाइड नोट में उसने अपनी प्रेमिका और उसके नए प्रेमी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। परिवार की रिपोर्ट के बाद कोटा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी प्रेमिका और नया प्रेमी भी सरकारी कर्मचारी हैं।
Government Employee Suicide Case: जीएसटी इंस्पेक्टर हैं गर्लफ्रेंड
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों गुजरात में जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।आत्महत्या के बाद किसी ने खिड़की से उसे मृत देखा, जिससे पुलिस को सूचना मिली। शव को बरामद कर शवगृह में रखवाया गया। परिवार के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि मृतक के छोटे भाई गोपाल स्वामी ने ममता स्वामी और विष्णु शर्मा पर उसे धमकाने का आरोप लगाया है, जिस कारण उसके भाई ने आत्महत्या की। दोनों वर्तमान में गुजरात में जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।
Love Affair Suicide Note: 'मुझे इस्तेमाल किया गया'
परिवार वालों का यह भी आरोप है कि प्रकाश स्वामी को 2020 में नौकरी मिल गई थी। उसके बाद से, अलवर की ही ममता स्वामी, तीन साल तक उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रही। प्रकाश ने ममता की पढ़ाई का खर्च उठाया और उसे नौकरी भी दिलाई, लेकिन नौकरी मिलते ही उसने उसे धोखा दे दिया। प्रकाश इस विश्वासघात को बर्दाश्त नहीं कर सका उसने जान दे दी। प्रकाश ने सुसाइड नोट में लिखा, "मेरे साथ चाय जैसा व्यवहार किया गया, लेकिन काम खत्म होने पर मुझे निकाल दिया गया।"
ये भी पढ़ें- होटल में रंगरलिया मना रहा था पति, पत्नी ने कर दिया धप्पा, गर्लफ्रेंड के बाल पकड़कर…