W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कोर्ट कमिश्नरों ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण

हाईकोर्ट से नियुक्त कोर्ट कमिश्नरों ने हरिद्वार में गंगा घाटों का निरीक्षण किया। प्रशासन के दावों के बावजूद घाटों पर कई जगह गंदगी पसरी दिखी।

01:30 PM Sep 10, 2018 IST | Desk Team

हाईकोर्ट से नियुक्त कोर्ट कमिश्नरों ने हरिद्वार में गंगा घाटों का निरीक्षण किया। प्रशासन के दावों के बावजूद घाटों पर कई जगह गंदगी पसरी दिखी।

कोर्ट कमिश्नरों ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण
Advertisement

हरिद्वार : हाईकोर्ट से नियुक्त कोर्ट कमिश्नरों ने हरिद्वार में गंगा घाटों का निरीक्षण किया। प्रशासन के दावों के बावजूद घाटों पर कई जगह गंदगी पसरी दिखी। यहां तक कि कुछ स्थानों पर सीवर का पानी भी गंगा में घुलता नजर आया। दोनों कमिश्नरों ने मौके पर फोटोग्राफी भी कराई। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। उन्होंने गंदगी देख नाराजगी व्यक्त की। कोर्ट कमिश्नर अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपेंगे। गौरतलब है कि पिछले माह 31 अगस्त को नैनीताल हाईकोर्ट ने 48 घंटे में हरकी पैड़ी और आसपास के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ ही गंगा घाटों की सफाई के आदेश दिए थे।

इसके बाद सक्रिय हुए प्रशासन ने इलाके से अतिक्रमण हटाकर कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया। हालांकि इससे अदालत संतुष्ट नहीं हुई और सत्यापन के लिए दो कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर दिए। कोर्ट कमिश्नर चेतन जोशी और निखिल सहगल ने हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाटों का जायजा लिया। इस दौरान जगह-जगह गंदगी मिली। अस्थि प्रवाह घाट के पास ब्रह्मकुंड के पास एक तख्त के नीचे पॉलीथिन मिली तो महिला घाट पर चेंजिंग रूम नहीं था।

गंगा तटों पर पॉलीथिन बंद हो

सुभाष घाट पर सीवर चैंबर चोक मिला वहीं नाई सोता घाट पर नाले के ऊपर जाली नहीं थी। सुभाष घाट के पास सीवर ओवरफ्लो हो रहा था। कोर्ट कमिश्नरों ने जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता अजय कुमार से इस बारे में पूछताछ की। कांगड़ा मंदि, भीमगौड़ा बैराज, सर्वानंद घाट, पावन धाम, प्रेम नगर घाट, पुल जटवाड़ा सीता घाट का भी जायजा लिया।

– संजय चौहान

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×