महाराजा अग्रसेन के सिद्घांतों को अपना रही है सरकार: सोलंकी
NULL
चंडीगढ़: हरियाणा के राज्यपाल प्रो कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि वर्तमान सरकार महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों को व्यावहारिक रूप से अपना रही है। केंद्र सरकार द्वारा गरीबी मिटाने की कई योजनाएं चलाई जा रही हैं और 2022 तक सबको मकान देने के लिए संकल्पबद्ध है। श्री सोलंकी ने ये उद्गार महाराजा अग्रसेन की 5141वीं जयंती पर आयोजित समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने अपने राज्य में बसने वाले व्यक्ति को हर घर से एक ईंट व एक रूपया प्रदान करने की व्यवस्था बनाकर सबकी गरीबी मिटाने और सबके घर बनवाने का काम किया था।
राज्यपाल ने आगे कहा कि हर वर्ग के उत्थानए सेवा भावए आर्थिक-सामाजिक समानता और शांतिपूर्ण जीवन के जिन संदेशों को महाराजा अग्रसेन ने पांच हजार वर्ष पूर्व जीया था वे आज भी समाज और जीवन में प्रासंगिक हैं। उनके आदर्शों के अपनाते हुए हम 2022 तक समाज से गंदगीए गरीबी, भ्रष्टाचार, हिंसा, जातीयता व सांप्रदायिकता को खत्म करने के लिए प्रतिबद्घ है।
महाराज अग्रसेन का मानना था कि देश में कोई गरीब नहीं रहना चाहिए। उनके इन्हीं सिद्धांतों पर चलते हुए केन्द्र सरकार ने 9 अगस्त को संसद का विशेष अधिवेशन बुलाकर अंत्योदय के सूत्र के अनुरूप समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्प लिया। इससे पहले मुनिश्री विनय कुमार आलोक ने कहा कि हम जयंतियां केवल दिखावे के लिए न मनाकर महापुरूषों से प्रेरणा लें और उनके दिखाए पथ पर अपने जीवन को आगे बढ़ाएं।