भारत की आत्मा का अपमान कर रही है सरकार : राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार लोगों को मिलने वाली सुविधाएं बंद कर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे लोगों की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है और उसकी यह कार्रवाई भारत की आत्मा के विरुद्ध है।
03:07 PM Dec 19, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार लोगों को मिलने वाली सुविधाएं बंद कर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे लोगों की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है और उसकी यह कार्रवाई भारत की आत्मा के विरुद्ध है।
Advertisement
Advertisement
श्री गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए मेट्रो स्टेशन बंद करने, इंटरनेट सेवा रोकने तथा धारा 144 लागू करने को लोगों की आवाज दबाने वाली कार्रवाई करार दिया और कहा कि ऐसे कदम उठाने का उसे कोई अधिकार नहीं है।
Advertisement
दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल यात्रा पर गये कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘इस सरकार को कालेज बंद करने, टेलीफोन तथा इंटरनेट सेवा बाधित करने, मेट्रो ट्रेनों की सेवा बंद करने तथा धारा 144 लागू करने, भारत की आवाज दबाने तथा शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों को रोकने का कोई अधिकार नहीं है।’’
उन्होंने इस कदम की तीखी आलोचना की और कहा ‘यह कदम भारत की आत्मा का अपमान है।’’ गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदर्शनों को देखते हुए सरकार ने 18 से 20 मेट्रो स्टेशन बंद करने के साथ ही कई स्थानों पर धारा 144 लागू कर दी थी और इंटरनेट सेवा रोक दी थी।

Join Channel