Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सरकार जनता की जेब पर डाका डाल रही है सरकार : अभय चौटाला

NULL

12:18 AM Sep 15, 2017 IST | Desk Team

NULL

सिरसा : हरियाणा विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं ऐलनाबाद विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा केंद, की भाजपा सरकार पिछले दरवाजे से डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाकर आम जनता की जेब पर डाका डाल रही है। डीजल, पेट्रोल के दाम बढऩे से किसानों की खेती करने का खर्चा बढ़ेगा वहीं आमजन को भी महंगाई का सामना करना पड़ेगा।

श्री चौटाला ने कहा पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल जयंती पर भिवानी में प्रस्तावित सम्मान रैली अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक होगी। इसमें प्रदेश ही नहीं अपितु बाहरी प्रदेशों से भी लोग बढ़ चढ़कर शामिल होंगे तथा यह रैली भी अपने पूर्व की रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ेगी। उन्होंने हलका सिरसा ऐलनाबाद के गांव मिर्जापुर, ठोबरियां, तलवाड़ा, ढाणी मौजू, बेहरवाला, धोलपालिया, नीमला सहित 24 से अधिक गांवों में जनसभाओं में ग्रामीणों को रैली में शामिल होने के लिए कहा है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस रैली में पहुंचकर भाजपा सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट करें।

इनेलो नेता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार रोजाना नए कानून लाकर जनता के लिए परेशानियां पैदा कर रही है, ई ट्रेडि़ंग पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना आढतियों एवं किसानों के लिए घातक सिद्ध होगी। उन्होंने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि कहीं बरसात अधिक होने के कारण तथा कहीं बरसात न होने के कारण किसानों के नरमे की फसल नष्ट हो चुकी है लेकिन सरकार ने अभी तक मुआवजे की कोई घोषणा नहीं की है जबकि बीमा कंपनियों के अधिकारी भी किसानों की सुनवाई नहीं कर रहे जिससे किसानों में हताशा देखी गयी है और वे इधर उधर भटकने के लिए मजबूर हैं। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो जिलाध्यक्ष पदम जैन, विधायक मक्खनलाल सिंगला, रामचंद, कंबोज, पूर्व मंत्री भागीराम सहित अनेक इनेलो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article