For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकार 20 लाख नौजवानों को रोजगार देने का वादा करके अपने वादे से मुकर रही है: युवा लोजपा-(रा)

सरकार रोजगार के नाम पर युवा बेरोजगारों को झांसा दे रही है

01:30 AM Oct 26, 2022 IST | Desk Team

सरकार रोजगार के नाम पर युवा बेरोजगारों को झांसा दे रही है

सरकार 20 लाख नौजवानों को रोजगार देने का वादा करके अपने वादे से मुकर रही है  युवा लोजपा  रा
पटना ,(पंजाब केसरी): सरकार 20 लाख नौजवानों को रोजगार देने का वादा करके अपने वादे से मुकर रही है। रोजगार के नाम पर युवा बेरोजगारों को झांसा दे रही है। पिछली सरकार में जो नियुक्ति हुई उसे गिना कर अपना पीठ थपथपा रही है। यह बात पार्टी मुख्यालय में आयोजित युवा समागम में बोलते हुए, युवा लोजपा-(रा) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 लाख युवा बेरोजगार को कभी रोजगार नही दे पायेगी क्योंकि इतने लोगों को नौकरी देने पर सरकार को वेतन मद में 54 हजार करोड़ रुपया खर्च करना होगा,जबकि सरकार का कुल आय 40-50 हजार करोड़ रूपये का है। शेष रुपया सरकार कहाँ से लायेगी। सरकार के सभी विभागों में 4.5 लाख पद रिक्त है। किसी विभाग में नियमित नियुक्ति के लिए विज्ञापन नही प्रकाशित करना सरकार के बदनियमति को दर्शाता है। आगे श्री पासवान ने कहा कि तकनीकी विभाग में 11,379,शिक्षा विभाग में 1.75 लाख,स्वास्थ्य विभाग में 22,000,कृषी विभाग में 800,पुलिस विभाग 12,000,राजस्व में विभाग 2,000 पद रिक्त है। यदि सरकार की नियत रोजगार देने का होता तो सभी विभागों से विज्ञापन निकाला गया होता। पिछली सरकार की जिस नियुक्ति का हवाला सरकार दे रही है उसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। अनियमित तरीके से नियुक्ति हुई है। इसकी उच्चस्तरीय जांच की जरूरत है। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश सचिव दिलीप यादव, युवा नेता शाहिल कुमार, युवा लोजपा-(रा) के प्रदेश महासचिव संदीप मालाकार,कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश भारती,संतोष कुमार गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किये।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×