Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

यूपी के मदरसों पर सरकार की नजर, फंडिंग का स्रोत बताने के लिए भेजा नोटिस

यूपी सरकार ने मदरसों के लिए मानकों को किया निर्धारित

06:43 AM Apr 20, 2025 IST | Sagar Prasad

यूपी सरकार ने मदरसों के लिए मानकों को किया निर्धारित

यूपी सरकार ने मदरसों की फंडिंग और मान्यता की जांच के लिए 687 पंजीकृत मदरसों को नोटिस भेजा है। अल्पसंख्यक विभाग द्वारा जारी इस नोटिस में मदरसों के स्टेट्स और फंडिंग के स्रोत की जानकारी मांगी गई है। अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी। जांच में अधिकारी यह देख रहें हैं कि- मदरसों के पास मान्यता है की नहीं। अगर कोई मदरसा, सरकार द्वारा निर्धारित मानकों पर खड़ा नही होता या फर्जी निकलता है तो उनपर कार्रवाई होगी। सभी रजिस्टर्ड मदरसों को नोटिस भेजा जा चुका है। जिसमें यह बात का पता लगेगा कि- रजिस्टर्ड मदरसों के पास यूडाइस नंबर और अपार आइडी अपडेशन है या नहीं। रजिस्टर्ड मदरसों में देखा जाएगा कि, मदरसे की मान्यता की स्थिति को देखेगें। सोसायटी पंजीकरण और नवीकरण की क्या स्थिति है यह देखा जाएंगा। मदरसे में कितने छात्र पंजीकृत है और निरीक्षण के समय कितने छात्र मौजूद हैं।

यूपी में चल रहें मदरसों पर सरकार की पैनी नजर हैं। यूपी सरकार ने अब सभी संचालित मदरसों पर जांच का फैसला किया हैं। इसके लिए 687 पंजीकृत मदरसों को अल्पसंख्यक विभाग की ओर से नोटिस भेजा जा चुका है। इस नोटिस में सभी मदरसों के स्टेट्स और फंडिंग का स्रोत पूछा गया है।

बता दें कि- इसको लेकर विभाग ने जांच भी शुरू कर दी है। जांच में अधिकारी यह देख रहें हैं कि- मदरसों के पास मान्यता है की नहीं। अगर कोई मदरसा, सरकार द्वारा निर्धारित मानकों पर खड़ा नही होता या फर्जी निकलता है तो उनपर कार्रवाई होगी।

अधिकारी इसको लेकर अलग-अलग बिंदुओं पर जांच करेंगे और रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजेंगे। अधिकारियों का कहना है कि- सभी रजिस्टर्ड मदरसों को नोटिस भेजा जा चुका है। जिसमें यह बात का पता लगेगा कि- रजिस्टर्ड मदरसों के पास यूडाइस नंबर और अपार आइडी अपडेशन है या नहीं।

सरकार द्वारा निर्धारित मानकें

यूपी सरकार ने रजिस्टर्ड मदरसों के लिए इन मानकों को निर्धारित किया हैं:-

अधिकारी, मदरसे की मान्यता की स्थिति को देखेगें।

सोसायटी पंजीकरण और नवीकरण की क्या स्थिति है यह देखा जाएंगा।

मदरसे में कितने छात्र पंजीकृत है और निरीक्षण के समय कितने छात्र मौजूद हैं।

मदरसे का यूडाइस नंबर, पैन कार्ड और अपार आईडी अपडेट हैं की नहीं यह जांचा जाएंगा।

इमारत का स्टेट्स, कितने कमरें हैं और कितने वर्ग फुट में मदरसे है।

मदरसे की जम़ीन खुद की है या किराये की।

पोर्टल पर मदरसे है या नहीं।

मदरसे में कितने शिक्षक हैं।

यह सब देखा जाएगा और यही जांच के आधार भी होगें।

कहां कितने मदरसे?

यूपी के जिलो में कई ऐसे मदरसे हैं जो सरकार की नजर पर है। जैसे-

बलियाखेड़ी में 45

देवबंद में 29

गंगोह में 45

मुजफ्फराबाद में 79

नागल में 30

सहारनपुर के नगर निगम में 129

देवबंद के नगर परिषद में 39

गंगोह के नगर परिषद में 12

सरसावा के नगर परिषद में 11

अंबेहटा के नगर पंचायत में 10

बेहट के नगर पंचायत में 15

ननौता के नगर पंचायत में 5

रामपुर के नगर पंचायत में 6 हैं

Viral Video: नशे में धुत UP पुलिस के सिपाही का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा

Advertisement
Advertisement
Next Article