गुरूद्वारा श्री करतारपुर साहिब के खुले दर्शनों की तजवीज परवान करें पाकिस्तान सरकार - भाई लोंगोवाल
शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने पड़ोसी मुलक पाकिस्तान की सरकार से मांग की है कि वह गुरूद्वारा श्री क रतारपुर साहिब के लांघा को शुरू करने संंबंधित तय की जा रही शर्ताे पर तुरंत गौर करें।
01:47 PM Jun 25, 2019 IST | Shera Rajput
लुधियाना-मानसा : शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने पड़ोसी मुलक पाकिस्तान की सरकार से मांग की है कि वह गुरूद्वारा श्री क रतारपुर साहिब के लांघा को शुरू करने संंबंधित तय की जा रही शर्ताे पर तुरंत गौर करें। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा एक दिन में सिर्फ 700 श्रद्धालुओं को गुरू घर के दर्शन करने की तजवीज का विरोध करते कहा कि विजा मुकत और बिना किसी सरकारी फीस के संगत को दर्शन करने की खुली छूट देनी चाहिए।
गुरूद्वारा भाई बेहलो फफड़े भाईके में धार्मिक समागम के दौरान शिरकत करने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते लोंगोवाल ने कहा कि इस मुददे पर शिरोमणि कमेटी सरकार को निवेदन करेंगी कि 550वें प्रकाश पर्व से पहले दोनों मुलक आपसी सहमति के साथ शर्तो को नर्म करें ताकि नानक नाम लेवा सिख संगत की भावनाओं की तरजमानी हो सकें।
इस दौरान भाई लोंगोवाल ने बच्चों को गुरमति के साथ जोडऩे के लिए लगाए गए गुरूमति सिखलाई कैम्पों में हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित बड़ी संख्या में धार्मिक साहित्य स्कूली बच्चों तक पहुंचाने का ऐलान किया ताकि सिखों की मूल्यवान दरोहर को संभाला जा सके ।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement