Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

देश में 13.15 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद

NULL

09:19 AM Apr 08, 2018 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य सरकार की एजेंसियों ने चालू गेहूं खरीद सीजन 2018-19 में छह अप्रैल तक देशभर में 13.15 लाख टन गेहूं की खरीद की। इसमें एफसीआई ने 1.14 लाख टन और राज्यों की एजेंसियों ने 12.01 लाख टन गेहूं खरीदा है। चालू रबी विपणन वर्ष 2018-19 के लिए गेहूं की खरीद मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात में 15 मार्च को ही कुछ जगहों पर शुरू हो गई थी। एफसीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, एक अप्रैल से पहले मध्यप्रदेश और राजस्थान में कई जगहों पर सरकारी एजेंसियों ने गेहूं खरीद की व्यवस्था की थी, मगर विविधवत पूरे देश में गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू हुई है।

हालांकि मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात को छोड़कर अन्य राज्यों में अभी तक कोई खरीद नहीं हो पाई है। मालूम हो कि पिछले साल सबसे ज्यादा गेहूं की सरकारी खरीद पंजाब में हुई थी, उसके बाद इन्हीं राज्यों में हो पाई थी। एफसीआई की वेबसाइट पर गेहूं की सरकारी खरीद के आंकड़ों के मुताबिक, छह अप्रैल तक सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में 10.12 लाख टन गेहूं की खरीद हो पाई थी। इसके बाद हरियाणा में 2.24 लाख सरकारी एजेंसियों ने गेहूं खरीदा है, जिसमें एफसीआई का हिस्सा 72,000 टन है। बाकी 1.52 लाख टन गेहूं की खरीद राज्य की एजेंसियों ने की है।

राजस्थान में एफसीआई ने 39,000 टन और राज्य की एजेंसियों ने 1,000 टन गेहूं खरीदा है। राजस्थान में अब तक महज 40,000 टन गेहूं की सरकारी खरीद हो पाई है। गुजरात में राज्य सरकार की एजेंसियों ने चालू रबी खरीद सीजन महज 9,000 टन गेहूं खरीदा है। इस साल केंद्र सरकार ने पिछले साल के 308 लाख टन के मुकाबले 320 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है, जिसमें सबसे ज्यादा पंजाब में 119 लाख टन और हरियाणा में 74 लाख टन खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मगर, दोनों प्रदेशों में इस साल गेहूं की पैदावार अच्छी होने के कारण पंजाब सरकार ने हाल ही में 130 लाख टन और हरियाणा सरकार ने 80 लाख टन गेहूं की खरीद की घोषणा की है।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article