Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सरकार अविलंब जहरीली शराब बेचने वाले लोगों पर 302 का मुकदमा दायर करें : ललन कुमार

युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा की होली के दिन बिहार में जहरीली शराब पीने से कई जगहों पर लोगों की मौतें हो रही है कई लोग अस्पतालों में भर्ती है तथा कई लोगों की आंखें चली जा रही है।

01:51 PM Mar 26, 2022 IST | Ujjwal Jain

युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा की होली के दिन बिहार में जहरीली शराब पीने से कई जगहों पर लोगों की मौतें हो रही है कई लोग अस्पतालों में भर्ती है तथा कई लोगों की आंखें चली जा रही है।

पटना:   युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार  ने कहा की होली के दिन बिहार में जहरीली शराब पीने से कई जगहों पर लोगों की मौतें हो रही है कई लोग अस्पतालों में भर्ती है तथा कई लोगों की आंखें चली जा रही है मिल रही सूचना के अनुसार मधेपुरा मे जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत एवं कई घायल है।  बांका में 7 लोग जहरीली शराब पीने से अपनी जान गवा चुके हैं।  
Advertisement
वही भागलपुर में भी जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत की खबर मिल रही है जोकि चिंता का विषय है आए दिनों पूरे बिहार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई है।  परंतु बिहार सरकार इसे अपनी विफलता नहीं सफलता मांनती है नीतीश जी को बतलाना चाहिए कि आखिर राज्य में जो जहरीली शराब मिल रही  हैं उसका दोषी कौन है ?  जिस जिस जगह पर जहरीली शराब पीने से मौतें हो रही है वहां पर नीतीश जी की सरकार नहीं है क्या?  
ललन कुमार ने  जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए राज्य सरकार की विफलता करार देते हुए कहा कि राज्य सरकार शराबबंदी का साइड इफेक्ट जो कि जहरीली शराब के रूप में बाजारों में मिल रही है और वह प्रशासन के मिलीभगत से मिल रही है ऐसी स्थिति में राज्य सरकार ना तो जहरीली शराब पीकर मरने वाले लोगों को मुआवजा ही दे रही है और ना ही जिस थाना क्षेत्र में यह घटना घट रही है उस थाना के थानेदार की बर्खास्तगी हो पा रही है।  जिसके कारण जहरीली शराब बेचने वाले एवं बिकवाने वाले लोगों में भय का माहौल नहीं बन पा रहा है।  सरकार अविलंब जहरीली शराब बेचने वाले लोगों पर 302 का मुकदमा दायर करें और जिस थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से लोग मरते हैं । उस थाना के थानेदार को बर्खास्त किया जाना चाहिए ।
Advertisement
Next Article