बिहार में दिमागी बुखार से निपटने के लिये युद्धस्तर पर प्रयास करे सरकार : माकपा
मौत पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुय कहा कि राज्य के विभिन्न इलाकों खासकर मुजफ्फरपुर में इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
01:06 PM Jun 17, 2019 IST | Desk Team
माकपा ने बिहार में दिमागी बुखार से बच्चों की मौत की घटनाओं पर दुख व्यक्त करते हुये इस समस्या से निपटने के लिये केन्द्र और राज्य सरकार से युद्धस्तर पर प्रयास करने की मांग की है। माकपा पोलित ब्यूरो की ओर से सोमवार को इस बारे में जारी बयान में दिमागी बुखार से बिहार में सौ से अधिक बच्चों की मौत पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुय कहा कि राज्य के विभिन्न इलाकों खासकर मुजफ्फरपुर में इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
Advertisement
पोलित ब्यूरो ने कहा कि केन्द और राज्य सरकार चिकित्सा अधिकारियों को स्थिति से निपटने के लिये युद्धस्तर पर एहतियाती उपाय करने की जरूरत है। पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस समस्या के प्रभावित इलाकों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। पोलित ब्यूरो ने कहा कि पार्टी की ओर से डाक्टरों का दल भेजा जायेगा। यह प्रभावित इलाकों में पीड़ित परिवारों को चिकित्सा सेवा सहित अन्य सहायता मुहैया कराने में मदद करेंगा।
Advertisement