For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Call Forwarding स्कैम के खिलाफ सरकार ने उठाया कदम, दिए टेलीकॉम कंपनियों को आदेश

03:31 PM Apr 01, 2024 IST | Niharika kushwaha
call forwarding स्कैम के खिलाफ सरकार ने उठाया कदम  दिए टेलीकॉम कंपनियों को आदेश
Cyber Fraud

Cyber Fraud : साइबर फ्रॉड के चलते टेलीकॉम कंपनियों जैसे रिलायंस, जियो, एयरटेल, और वोडाफोन-आइडिया के लिए टेलीकॉम डिपार्टमेंट (Department of Telecom in India) ने नए आदेश जारी किए हैं। सरकार ने साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए कॉल फॉरवर्ड करने की सुविधा को बंद करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियों को *401 जैसे यूएसएसडी (USSD) कोड्स को पूरी तरह से बंद करने होंगे।

Cyber Fraud
Cyber Fraud

जानिए कब से बंद हो रही है सर्विस?

अगर आप भी यूएसएसडी कोड सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान दे। कॉल फॉरवर्ड स्कैम के अधिक मामले सामने आने के बाद टेलीकॉम डिपार्टमेंट अब उसके विरोध में निर्णय लेने पर उत्तर आई है। टेलीकॉम कम्पनीयों को टेलीकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से यूएसएसडी कॉड्स को पूरी तरह से बंद करने का आदेश मिल चूका है। यह सर्विस 15 अप्रैल 2024 को पूरी तरह (Cyber Fraud) बंद हो जाएगी। 28 मार्च को सरकार की ओर से जारी किए गए इस निर्णय में साफ कहा गया है कि यूएसएसडी कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस का लाइसेंस नया ऑर्डर आने तक इस महीने खत्म किया जा रहा है।

Cyber Fraud
Cyber Fraud

क्या है यूएसएसडी सर्विस?

यूएसएसडी सर्विस (Unstructured Supplementary Service Data) में कई प्रकार की सुविधाएँ शामिल है। यूएसएसडी वो सर्विस है जिसमे कॉल फॉरवर्डिंग की सुविधा हमे प्रदान होती है। साथ ही आईएमईआई नंबर चेक करने से लेकर बैलेंस चेक (Cyber Fraud) करने तक कई काम यूएसएसडी के माध्यम से कर सकते हैं। इन सेवाओं में कस्टमर को अपने फोन से एक्टिव कोड डायल करना होता है।

Cyber Fraud
Cyber Fraud

क्यों लिया जा रहा है बंद करने का फैसला?

सरकार की तरफ से इस सर्विस को पूर्ण रूप से बंद करने का आदेश मिला है, जिसके दबाव में अब टेलीकॉम कंपनियों को यूएसएसडी कोड सर्विस बंद करनी होगी। यह सर्विस 15 अप्रैल 2024 को सरकार की ओर से बंद (Cyber Fraud) की जाएगी। दरअसल, इस सर्विस का इस्तेमाल स्कैमर्स ऑनलाइन स्कैम के लिए कर रहे हैं। जिनसे मोबाइल यूज़र्स काफी प्रभावित हो रहे हैं। स्कैमर्स एक फ़ोन कॉल द्वारा मोबाइल यूज़र्स से कॉल फॉरवर्डिंग कोड को एक्टिवेट करवा लेते हैं। जिसकी वजह से मोबाइल यूज़र के (Cyber Fraud) मोबाइल का सारा डेटा जैसे कॉल्स, मेसेजेस और मेल्स किसी अनजान डिवाइस पर जाने लगते है। कॉल फॉरवर्डिंग कोड के माध्यम से स्कैमर्स मोबाइल यूज़र से OTP पाने की कोशिश करते हैं ताकि पैसों से जुडे़ फ्रॉड को अंजाम दिया जा सके।

Cyber Fraud
Cyber Fraud
यूएसएसडी सर्विस कैसे होगा एक्टिव?

आप भी यूएसएसडी कोड सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान दे, यूएसएसडी कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस यूज़र्स को अपनी सर्विस दोबारा एक्टिव करनी होगी। इस सर्विस का इस्तेमाल मोबाइल यूजर अपनी ऑथेंसिटी प्रमाणित करने के साथ कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Niharika kushwaha

View all posts

Advertisement
×