Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सौर परियोजनाओं को बढ़ावा देगी सरकार

NULL

10:47 AM Jan 19, 2018 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने सौर परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिये भारत सरकार द्वारा 35 करोड़ डालर के सौर विकास कोष के गठन की घोषणा की है। यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार अबू धाबी में फ्यूचर वर्ल्ड एनर्जी शिखर सम्मेलन (डब्ल्यूएफईएस) के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) द्वारा 17-18जनवरी को आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन मंच की बैठक के दौरान सिंह ने यह बात कही।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में दुनिया में तीव्र वृद्धि वाले देशों में से एक है और 2020 से पहले ही 1,75,000 मेगावाट की स्थापित क्षमता हासिल कर लेगा। उल्लेखनीय है कि सरकार ने 2022 तक अक्षय ऊर्जा क्षमता 1,75,000 मेगावाट पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) समझौते के मसौदे को 15 देशों की मंजूरी के बाद यह छह दिसंबर 2017को अमल में आ गया है। इसके साथ यह संधि आधारित अंतर्राष्ट्रीय संगठन बन गया है।

अबतक 19 देशों ने इसे मंजूरी दी है तथा 48 देशों ने आईएसए मसौदे समझौते पर हस्ताक्षर किये। आईएसए मंच की 17 जनवरी को पहले दिन की बैठक के दौरान आईएसए ऊर्जा मंत्रियों का मंत्री स्तरीय पूर्ण सत्र का आयोजन किया गया। इसमें आईएसए सदस्य देशों के सात ऊर्जा मंत्रियों ने भाग लिया।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Advertisement
Advertisement
Next Article