नोटबंदी के बाद सरकार का बड़ा फैसला, टकसालों में बंद हुआ सिक्कों का प्रोडक्शन
NULL
नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता में चार साल पूरा होने वाले हैं। मोदी सरकार ने अपने लगभग 4 साल के कार्यकाल में कए बड़े आर्थिक रिफॉर्म किए हैं। इनमें से एक भी है। नोटबंदी के बाद मोदी सरकार एक और बड़ा फैसला लेने जा रही है। इस बार मोदी सरकार ‘सिक्का बंदी’ करने की तैयारी कर रही है।
उल्लेखनीय है कि नोएडा, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के सरकारी टकसालों में सिक्कों का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है। इस बारे में आरबीआई के अधिकारियों ने बताते हुए कहा कि सिक्के का प्रोडक्शन मंगलवार से ही बंद हो गया था। बता दें कि इन चारों जगह पर ही भारत सरकार की ओर से सिक्के बनाए जाते हैं।
सिक्के बंद होने की वजह
सिक्का बंद करने के पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि नोटबंदी के बाद भारी मात्रा में सिक्के बनाए गए थे। ये सिक्के आरबीआई के स्टोर में काफी मात्रा में उपलब्ध हैं। सूत्रों की मानें तो 8 जनवरी तक 2500 MPCS सिक्कों का स्टोरेज है और यही कारण है कि आरबीआई के अगले आदेश तक सिक्कों का प्रोडक्शन रोक दिया गया है।
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने 8 नवंबर, 2016 को देश में नोटबंदी का फैसला लिया था। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने अचानक देर शाम पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों को गैर-कानूनी करार दिया था। जब इस फैसले के पीछे मोदी सरकार से नोटबंदी का कारण पूछा गया तो बताया कि भ्रष्टाचार और काला धन को खत्म करने का तर्क दिया था।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।