Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कश्मीर की स्थिति खराब का कारण सरकार की नीतियां : आजाद

NULL

06:40 PM Sep 16, 2017 IST | Desk Team

NULL

श्रीनगर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज केंद, की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि केंद, तथा राज्य सरकार की नीतियों के कारण कश्मीर घाटी के हालात लगातार खराब हो रहे हैं। श्री आजाद ने यहां पत्रकारों से कहा कि जब से केंद, में भाजपा तथा राज्य में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी-भाजपा सरकार बनी हैं,कश्मीर के हालात हर दिन और खराब होते जा रहे हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर के दो दिवसीय कश्मीर के दौरे पर है जो राज्य के मौजूदा हालात पर विभिन्न वर्ग के लोगों से चर्चा करेगा। उन्होंने कहा कि केंद, में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार के दौरान कश्मीर में उत्पन्न समस्याओं को हल करने के लिए कई कदम उठाये गये। वहां की बेरोजगारी को समाप्त कर विकास के लिए लगातार नीतियां बनायी गयीं। संप्रग ने विश्वास बहाली उपायों (सीबीएम) के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के साथ व्यापार मार्ग को खोला था।

श्री आजाद ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को लेकर भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पास को कोई नीति नहीं है। वह कश्मीर के मुद्दे पर दो कदम आगे जाकर 10 कदम पीछे आ जाती है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर भाजपा की विफलता के कारण ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी में नीति नियोजन समूह का गठन किया है। समूह ने दिल्ली में तीन चार बैठकें की हैं लेकिन जमीनी हालात को बेहतर तरीके से समझने के लिए वे यहां के दौरे पर हैं। श्री आजाद ने कहा कि पिछले सप्ताह उन लोगों ने जम्मू का दौरा किया था और लद्दाख क्षेत्र के दौरे के लिए भी तिथि जल्द ही तय की जाएगी।

 

Advertisement
Advertisement
Next Article