W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बमकांड के बाद पटना यूनिवर्सिटी पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, छात्रों से की अनुशासन की अपील

शिक्षा को जिम्मेदारी मानते हैं राज्यपाल, खुद करेंगे समस्याओं का समाधान

12:51 PM May 18, 2025 IST | Shivangi Shandilya

शिक्षा को जिम्मेदारी मानते हैं राज्यपाल, खुद करेंगे समस्याओं का समाधान

बमकांड के बाद पटना यूनिवर्सिटी पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान  छात्रों से की अनुशासन की अपील
Advertisement

पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज में बमकांड की घटना के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विश्वविद्यालय का दौरा कर छात्रों से अनुशासन बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ एक परिवार की तरह होता है और विश्वविद्यालय को अनुशासनहीनता के साथ नहीं चलाया जा सकता। छात्रों में गुस्से के माहौल को देखते हुए उन्होंने सुरक्षा और सकारात्मक वातावरण पर जोर दिया।

पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज में 13 मई को सुतली बम फेंके जाने की घटना के बाद पूरे विश्वविद्यालय में तनाव को स्थिति है। इस घटना में बीएन कॉलेज के एक जख्मी छात्र सुजीत पांडे की मौत हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान ने खुद शनिवार को पटना यूनिवर्सिटी पहुंचकर गंभीर स्थिति का जायजा लिया।

अनुशासन जरूरी विश्वविद्यालय में

राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि छात्रसंघ एक परिवार की तरह होता है। किसी भी विश्वविद्यालय को अनुशासनहीनता के साथ किसी भी हाल में नहीं चलाया जा सकता। उन्होंने कहा, “मैं छात्रों से विनती करता हूं कि वे अनुशासन बनाए रखें और हिंसा से दूर रहें।”

राजभवन में बैठकर नहीं लूंगा फैसले

आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि वे शिक्षा को अपनी जिम्मेदारी मानते हैं और राजभवन में बैठकर टेबल पर फैसले नहीं लेंगे। उन्होंने कहा, “यदि किसी जगह कोई समस्या होगी, तो मैं खुद वहां जाऊंगा। मैं विश्वविद्यालय के मामलों को गंभीरता से लेता हूं।”

छात्र की मौत से गुस्से में छात्र

बीएन कॉलेज में बमबाजी की घटना के बाद से यूनिवर्सिटी के छात्रों में आक्रोश का माहौल है। छात्र की मौत के बाद विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रशासन और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए हैं।

Patna University

बेहतर माहौल बनाना जिम्मेदारी है

राज्यपाल ने कहा, “पटना यूनिवर्सिटी में एक सकारात्मक, शिक्षाप्रद और सुरक्षित वातावरण बनाना हम सभी का कर्तव्य है। शिक्षक छात्रों को अपने परिवार के बच्चों की तरह समझें और उनका मार्गदर्शन करें।”

प्रशांत किशोर के जनसुराज पार्टी में RCP सिंह की एंट्री, ‘आसा’ का भी हुआ विलय

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

शिवांगी शांडिल्य पत्रकारिता में पिछले 2 वर्षों से सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा आद्यात्मिक खबरें लिखना पसंद हैं। गलगोटिया विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई पूरी की है। IGNOU से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई जारी है। इस दौर में वेबसाइट पर लिखने का कार्य जारी है। पत्रकारिता की शुरुआत इंडिया न्यूज़ (इनखबर) से हुई, जहां बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जन्म लेने वाली शिवांगी की शिक्षा उनके गृह जिले में ही हुई है। शिवांगी को राजनीतिक घटनाक्रम पर आलेख लिखना बेहद पसंद है।

Advertisement
Advertisement
×