Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बमकांड के बाद पटना यूनिवर्सिटी पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, छात्रों से की अनुशासन की अपील

शिक्षा को जिम्मेदारी मानते हैं राज्यपाल, खुद करेंगे समस्याओं का समाधान

12:51 PM May 18, 2025 IST | Shivangi Shandilya

शिक्षा को जिम्मेदारी मानते हैं राज्यपाल, खुद करेंगे समस्याओं का समाधान

पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज में बमकांड की घटना के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विश्वविद्यालय का दौरा कर छात्रों से अनुशासन बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ एक परिवार की तरह होता है और विश्वविद्यालय को अनुशासनहीनता के साथ नहीं चलाया जा सकता। छात्रों में गुस्से के माहौल को देखते हुए उन्होंने सुरक्षा और सकारात्मक वातावरण पर जोर दिया।

पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज में 13 मई को सुतली बम फेंके जाने की घटना के बाद पूरे विश्वविद्यालय में तनाव को स्थिति है। इस घटना में बीएन कॉलेज के एक जख्मी छात्र सुजीत पांडे की मौत हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान ने खुद शनिवार को पटना यूनिवर्सिटी पहुंचकर गंभीर स्थिति का जायजा लिया।

अनुशासन जरूरी विश्वविद्यालय में

राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि छात्रसंघ एक परिवार की तरह होता है। किसी भी विश्वविद्यालय को अनुशासनहीनता के साथ किसी भी हाल में नहीं चलाया जा सकता। उन्होंने कहा, “मैं छात्रों से विनती करता हूं कि वे अनुशासन बनाए रखें और हिंसा से दूर रहें।”

राजभवन में बैठकर नहीं लूंगा फैसले

आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि वे शिक्षा को अपनी जिम्मेदारी मानते हैं और राजभवन में बैठकर टेबल पर फैसले नहीं लेंगे। उन्होंने कहा, “यदि किसी जगह कोई समस्या होगी, तो मैं खुद वहां जाऊंगा। मैं विश्वविद्यालय के मामलों को गंभीरता से लेता हूं।”

छात्र की मौत से गुस्से में छात्र

बीएन कॉलेज में बमबाजी की घटना के बाद से यूनिवर्सिटी के छात्रों में आक्रोश का माहौल है। छात्र की मौत के बाद विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रशासन और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए हैं।

Advertisement

बेहतर माहौल बनाना जिम्मेदारी है

राज्यपाल ने कहा, “पटना यूनिवर्सिटी में एक सकारात्मक, शिक्षाप्रद और सुरक्षित वातावरण बनाना हम सभी का कर्तव्य है। शिक्षक छात्रों को अपने परिवार के बच्चों की तरह समझें और उनका मार्गदर्शन करें।”

प्रशांत किशोर के जनसुराज पार्टी में RCP सिंह की एंट्री, ‘आसा’ का भी हुआ विलय

Advertisement
Next Article