........घमंडी हैं PM मोदी, मिलते ही 5 मिनट में हो गया झगड़ा : राज्यपाल सत्यपाल मलिक
राज्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री पर सीधे तौर पर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों के बाद जब मैं पीएम से मिलने गया तो वो बहुत घमंड में थे, मेरा उनसे झगड़ा हो गया।
10:10 AM Jan 03, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
कृषि कानूनों को लेकर मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक शुरुआत से ही केंद्र सरकार के खिलाफ रहे हैं। हालांकि कृषि कानूनों की वापसी के बाद उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ भी की थी लेकिन इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री पर सीधे तौर पर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों के बाद जब मैं पीएम से मिलने गया तो वो बहुत घमंड में थे, मेरा उनसे झगड़ा हो गया।
Advertisement
रविवार को हरियाणा के चरखी दादरी में फोगाट खाप द्वारा उन्हें सम्मानित किए जाने के कार्यक्रम से इतर मलिक ने संवाददाताओं से कहा कि किसान आंदोलन केवल स्थगित हुआ है और अगर अन्याय हुआ तो यह दोबारा शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा, अन्नदाताओं ने अपने अधिकारों की लड़ाई जीती है और भविष्य में भी अगर किसानों के खिलाफ कोई सरकार कदम उठाती है तो वह पूरी ईमानदारी से इसका विरोध करेंगे और अगर पद छोड़ने की बात आई, तब भी वह पीछे नहीं हटेंगे।
जगन मोहन रेड्डी आज PM मोदी से करेंगे मुलाकात,राज्य के मुद्दों पर होगी चर्चा
मलिक ने कहा, ‘‘मेरे लिए किसी भी पद से पहले किसानों का हित सर्वोपरि है।’’ उन्होंने कहा कि किसानों के अधिकारों पर आंच नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जब सरकार किसानों से संबंधित कानून बनाती है तो पहले किसानों की राय ली जानी चाहिए और अगर कोई कानून बनाना है तो किसानों के फायदे के लिए बनाया जाए।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्यपाल मलिक ने कहा कि मैं जब किसानों के मामले में प्रधानमंत्री जी से मिलने गया तो उनसे मेरी पांच मिनट में लड़ाई हो गई। वो बहुत घमंड में थे। जब मैंने उनसे कहा कि हमारे 500 लोग मर गए तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए मरे हैं क्या। मैंने कहा आपके लिए ही तो मरे थे जो आप राजा बने हुए हो। फिर उन्होंने कहा कि आप अमित शाह से मिल लो। मैं अमित शाह से मिला।
Advertisement
Advertisement