W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Govinda ने पहली बार बेेटे Yashvardan संग स्टेज पर लगाए ठूमके, बाप-बेटे के डांस ने लूटा फैंस का दिल

गोविंदा बॉलीवुड के हीरो नंबर वन है उनके डांस के लाखों दीवाने है। पहली बार कैमरे के सामने गोविंदा ने अपने बेटे यश साथ में डांस किया। पापा- बेटे की जोड़ी का ये डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

01:45 PM Nov 19, 2022 IST | Desk Team

गोविंदा बॉलीवुड के हीरो नंबर वन है उनके डांस के लाखों दीवाने है। पहली बार कैमरे के सामने गोविंदा ने अपने बेटे यश साथ में डांस किया। पापा- बेटे की जोड़ी का ये डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

govinda ने पहली बार बेेटे yashvardan संग स्टेज पर लगाए ठूमके  बाप बेटे के डांस ने लूटा फैंस का दिल
Advertisement

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा
अपनी एक्टिंग और डांसिंग के लिए जाने जाते हैं आज भी उनके डांस स्टेप लोगों को
अपना दीवाना बना देते है। गोविंदा की वाइफ और बेटी को तो लोगों ने कई मौकों पर
उनके साथ देखा है लेकिन एक्टर के बेटे यश को लोगों ने कभी नहीं देखा है। मगर इस
बार लोगों का यह इंतजार भी खत्म हो गया है।

Govinda Coronavirus: Govinda tests positive for Covid, confirms wife Sunita  Ahuja - The Economic Times

सोशल मीडिया पर गोविंदा
और उनके बेटे यश का एक डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के
बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है कि गोविंदा का लाडला उनसे भी
अच्छा डांसर है। ना सिर्फ डांसर बल्कि यश तो अपने पापा से हाइट में भी लंबे और
काफी डैसिंग लगते है। पहली बार बाप-बेटे की जोड़ी एक साथ डांस करते देख फैंस की तो
खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

Snapshot: Meet Govinda's son Yashvardhan Ahuja

दरअसल, गोविन्दा हाल ही में अपनी वाइफ सुनीता आहूजा के
साथ ‘इंडियन आइडल 13‘ के सेट पर पहुंचे थे, जहां दोनों हंसी मजाक और मस्ती करते नजर आए। दोनों ने
दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और शानदार परफॉर्मेंस भी दिया। इस दौरान स्टेज पर
धर्मेन्द्र भी मौजूद थे और बाप-बेटे की इस जोड़ी को ऐसे एकसाथ डांस करते देख कर तालियां बजाते
दिखे।

सोनी टीवी ने अपने
ऑफिशिलय अकाउंट से इंस्टाग्राम पर इंडियन आइडल 13 का नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो वीडियो
में गोविंदा अपने बेटे यश के साथ इंडियन आइडल 13के स्टेज पर ही पहली बार साथ  में शानदार डांस किया। वीडियो की शुरुआत में रिएलिटी
शो होस्ट आदित्य नारायण ने कहा, यश,
ऐसे तो हम आपको छोड़ेंगे
नहीं, आपकी परफॉर्मेंस हम देखकर ही रहेंगे।

वीडियो में आगे गोविंदा भी अपने बेटे यश के साथ उन्होंने अपनी ही फिल्म कुली नंबर 1के सॉन्ग गोरिया चुरा न मेरा जियापर डांस किया। बाप-बेटे की जोड़ी ने अपने डांस से स्टेज पर मानों आग लगा दी।
उनका डांस वहां बैठे सब लोगों को काफी पसंद आया साथ ही यूजर्स को भी उनका डांस
बहुत पसंद आया है।

बता दें कि गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा ने लंदन से मेट फिल्म स्कूल से
एक्टिंग का कोर्स पूरा किया है। वह इन दिनों साजिद नाडियावाला को असिस्ट कर रहे
हैं। उन्होंने अभी तक साजिद नाडियावाला की फिल्म ढिशुम‘, ‘किक-2और तड़पको असिस्ट किया है। यश लाइमलाइट से दूर रहते हैं लेकिन उनका डांस देखने के बाद
लोग उनके फैन हो गए है।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×