Govinda Hospitalised: 90s के सुपरस्टार Govinda की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया भर्ती
Govinda Hospitalised: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर और 90s के सुपरस्टार Govinda को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर अचानक अपने घर में बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत जुहू के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। तो चलिए जानते है, पूरा मामला...
अचानक बिगड़ी तबीयत
Govinda Hospitalised: Govinda के करीबी दोस्त और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने जानकारी दी कि “गोविंदा अचानक घर पर बेहोश हो गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और फिलहाल वो डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।”
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, एक्टर की हालत फिलहाल स्टेबल बताई जा रही है लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा है। गोविंदा पर कई तरह के मेडिकल टेस्ट किए गए हैं ताकि बेहोश होने की असली वजह का पता लगाया जा सके।
Dharmendra से मिलने के बाद खुद की तबीयत बिगड़ी
Govinda Hospitalised: दिलचस्प बात ये है कि हाल ही में Govinda अपने खास दोस्त Dharmendra से मिलने ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे। धर्मेंद्र की तबीयत खराब होने के बाद जब मीडिया ने Govinda को अस्पताल के बाहर देखा, तो उनके चेहरे पर मायूसी साफ दिखाई दे रही थी। लेकिन अब खुद Govinda की तबीयत बिगड़ने से फैंस बेहद परेशान हैं। फैंस सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं, जिसने सबको हंसाया, वो आज खुद जिंदगी से जंग लड़ रहा है। कई बॉलीवुड सितारों ने भी पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि वो गोविंदा की सेहत में सुधार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
अस्पताल से जल्द लौटेंगे घर
Govinda Hospitalised: Govinda सिर्फ एक्टर नहीं, बल्कि बॉलीवुड के एनर्जी आइकन हैं। उनकी स्माइल, कॉमेडी और डांस मूव्स आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं। फैंस को उम्मीद है कि उनका ‘हीरो नंबर वन’ जल्द ठीक होकर फिर से वही जोश लेकर लौटेगा, जिसने 90s में हर दिल को जीत लिया था। अस्पताल सूत्रों का कहना है कि गोविंदा की स्थिति स्थिर है और अगले 24 घंटे में उनका पूरा हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाएगा।