क्या वाकई टूट रही Govinda और Sunita Ahuja की शादी? एक्टर के मैनेजर ने बताई सच्चाई
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) की शादी को करीब 38 साल हो चुके हैं। इस लंबे रिश्ते ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें लगातार सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया और कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि सुनीता ने पति गोविंदा से तलाक लेने का फैसला कर लिया है और उन्होंने मुंबई के फैमिली कोर्ट में पिटीशन फाइल की है। वहीं अब इन खबरों पर एक्टर के मैनेजर शशि सिन्हा (Shashi Sinha) ने का स्टेटमेंट सामने आया है और उन्होंने तलाक की अफवाहों को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
"हर कपल में मनमुटाव होते हैं"
मीडिया से बातचीत के दौरान गोविंदा (Govinda) के मैनेजर शशि ने कहा कि यह सारी खबरें बेबुनियाद हैं। उन्होंने साफ़ किया कि दोनों के रिश्ते में तलाक जैसी कोई स्थिति नहीं है। उनके अनुसार, "हर कपल के बीच थोड़े बहुत मनमुटाव होते रहते हैं। ये पुरानी बातें हैं जिन्हें आजकल कुछ लोग अपने फायदे के लिए मसालेदार बनाकर दिखा रहे हैं।"
आरोपों पर मैनेजर की सफाई
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि सुनीता ने गोविंदा पर अफेयर, अत्याचार और उन्हें अकेला छोड़ देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इस पर शशि ने कहा कि ऐसे आरोपों की कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा, "गोविंदा जैसा इंसान किसी पर हाथ नहीं उठा सकता, वह चिल्लाते तक नहीं है। मैं काफी समय से उनके साथ काम कर रहा हूं और जानता हूं कि वह बिल्कुल वैसे नहीं हैं, जैसी इमेज बनाई जा रही है।"
"कोर्ट में पेश नहीं हुए दोनों"
शशि ने यह भी साफ किया कि न तो गोविंदा (Govinda) कोर्ट में पेश हुए और न ही सुनीता। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक बार सुनीता (Sunita Ahuja)केस दर्ज कराने के लिए कोर्ट गई थीं, उसके बाद से दोनों ने इस मुद्दे को आगे नहीं बढ़ाया। शशि के मुताबिक, "हर शादीशुदा जोड़े के बीच समस्याएं होती हैं। सुनीता और गोविंदा एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और अब भी साथ हैं। कोई तलाक नहीं होने वाला। फिलहाल दोनों अपने बच्चों के करियर और शादी पर फोकस कर रहे हैं।"
इमेज खराब करने की कोशिश
मैनेजर ने आगे कहा कि इस तरह की अफवाहें एक्टर की इमेज को खराब करने की कोशिश हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि सिर्फ व्यूज और सुर्खियों के लिए क्या किसी की पर्सनल लाइफ को इस तरह से तोड़ा-मरोड़ा जाना सही है? उन्होंने कहा, "इतने सालों में क्या किसी ने सुना है कि गोविंदा ने कभी सुनीता के खिलाफ कुछ गलत कहा हो? हां, सुनीता ने कभी-कभी इंटरव्यू में थोड़ी नाराजगी जताई होगी, लेकिन इन छोटी बातों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाना गलत है। आने वाले दिनों में गणेश चतुर्थी पर आप दोनों को साथ देखेंगे।"
कब शुरू हुई तलाक की अफवाहें
बता दें कि गोविंदा–सुनीता के तलाक की चर्चाएं सबसे पहले फरवरी 2025 में सामने आई थीं। उस समय खबरें आई थीं कि अलग लाइफस्टाइल और लगातार झगड़ों के चलते दोनों ने अलग होने का मन बना लिया है। यहां तक कि कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया था कि एक्टर की नजदीकियां एक 30 साल की एक्ट्रेस संग बढ़ रही हैं, जिसकी वजह से उनके रिश्ते में दरार आई है।
छह महीने पहले दी तलाक की अर्जी
हालांकि, गोविंदा (Govinda) के वकील ने उस समय भी यह बात स्पष्ट की थी कि कपल ने भले ही तलाक की अर्जी छह महीने पहले दी थी, लेकिन बाद में दोनों के बीच रिश्ते सुधर गए। खुद सुनीता (Sunita Ahuja) ने भी हमेशा इस तरह की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वह अपने पति से बेहद प्यार करती हैं और लोग सिर्फ उनके परिवार को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
गोविंदा और सुनीता आहूजा बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। उनकी शादी को लेकर भले ही अफवाहें उड़ती रही हों, लेकिन मैनेजर शशि सिन्हा का साफ कहना है कि दोनों के बीच कोई तलाक नहीं हो रहा है। दोनों एक साथ हैं और परिवार व बच्चों के करियर पर ध्यान दे रहें हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss के घर में बवाल: लड़ाई-झगड़े, खुलासे और विवाद जिनकी रही सबसे ज्यादा चर्चा