Govinda-Sunita: तलाक की अफवाहों के बीच बप्पा का स्वागत करते दिखे गोविंदा-सुनीता, कहा- 'हमारे बीच कुछ होता'
Govinda-Sunita: गोविंदा और सुनीता अहुजा तलाक की खबरों को लेकर चर्चाओं में बने हुए थे। इस बीच गणेश चतुर्थी के खास मौके पर दोनों साथ मीडिया के सामने आए जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों ने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं और अपने बच्चों के लिए लोगों से आशीर्वाद मांगा। हाल ही ऐसी खबरें आई थीं कि सुनीता ने पति गोविंदा पर कई महिलाओं संग संबंध होने का आरोप लगाते हुए बांद्रा फैमिली कोर्ट में याचिका दायर की है। हालांकि, गोविंदा के वकील ने इसका खंडन किया था और कहा था कि गणेश चतुर्थी पर दोनों साथ आएंगे और पूरा परिवार साथ सेलिब्रेट करेगा।
Govinda-Sunita ने दिया तलाक पर जवाब
जब गोविंदा और सुनीता से कंट्रोवर्सी को लेकर सवाल किया गया तो सुनीता ने कहा, 'आप लोग यहां कंट्रोवर्सी सुनने के लिए आए हैं या फिर गणपति बप्पा मोर्या बोलने के लिए आए हैं। कोई कंट्रोवर्सी नहीं है। गणपति बप्पा मोर्या' हालांकि बाद में मीडिया पर निशाना साधते हुए सुनीता ने कहा, 'अगर हम दोनों अलग होते तो क्या आज साथ नजर आते? हमें कोई अलग नहीं कर सकता। भगवान भी नहीं, शैतानी भी नहीं। वो डायलॉग है ना मेरा पति सिर्फ मेरा है तो मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है। जब तक हमारे मुंह से कुछ ना बोला जाए किसी भी बात पर विश्वास मत करिए।'
वहीं गोविंदा ने पपाराजी से कहा, 'इससे विशेष कृपा कुछ नहीं। जो कुष्ट निकल जाते हैं, जो बाधाएं निकल जाती हैं। समाज के साथ, एक साथ मिलकर हम लोग प्रार्थना करते हैं कि हम सब साथ में रहें। हमारी प्रार्थनाएं हम लोगों के साथ रहें। मैं खासतौर पर चाहूंगा कि आप सभी लोग यश के लिए और टीना के लिए प्रार्थना करें। आप लोग उनकी सहायता करें। मैं गणपति बप्पा से प्रार्थना करता हूं कि वो अपने काम में सफल हों। मुझसे कई गुना ऊपर उन लोगों का नाम हों। लोग हैरान हों कि गोविंदा के बच्चे बिना सपोर्ट के आगे बढ़े।
दोनों के तलाक के रूमर्स
बता दें पिछले काफी दिनों से गोविंदा और सुनीता के बीच तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ा हुआ है। सुनीता के यूट्यूब व्लॉग के बाद से ही दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें लगातार सामने आ रही हैं, हालांकि सुनीता ने हाल ही में अभिनेता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की और जोर देकर कहा कि कोई भी उन्हें उनके जैसा प्यार नहीं कर सकता। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें 1990 के दशक में गोविंदा जिस तरह थे, वो उस तरह उन्हें मिस करती हैं।
सुनीता ने तलाक की अफवाहों पर टिप्पणी की
अपने हालिया वीडियो ब्लॉग में, सुनीता आहूजा ने तलाक की अफवाहों पर भी बात की। वह एक मंदिर गईं, जहाँ पुजारी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही महालक्ष्मी मंदिर जाती रही हैं। रोते हुए उन्होंने आगे कहा, "जब मैं गोविंदा से मिली, तो मैंने देवी से प्रार्थना की कि मैं उनसे विवाह करूँ और एक खुशहाल जीवन जिऊँ। देवी ने मेरी सभी मनोकामनाएँ पूरी कीं—उन्होंने मुझे दो बच्चों का आशीर्वाद भी दिया। लेकिन जीवन का हर सच आसान नहीं होता; उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते हैं। फिर भी, देवी में मेरी इतनी आस्था है कि आज मैं जो कुछ भी देख रही हूँ, मुझे पता है कि जो भी मेरा घर तोड़ने की कोशिश करेगा, माँ काली उसके साथ खड़ी हैं।"
1987 में हुई थी Govinda-Sunita की शादी
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सुनीता और गोविंदा के तलाक के रुमर्स सामने आए हों। इससे पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है। हालांकि, हर बार ये अफवाह ही निकलती है। बात करें दोनों के रिश्ते की तो सुनीता और गोविंदा की शादी साल 1987 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं।
Also Read: Bigg Boss 19: Bigg Boss 19 के इस कंटेस्टेंट को था Shraddha Kapoor पर क्रश, कहा- ‘स्वीटहार्ट थीं’