Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Govinda के बेटे Yashvardhan का बॉलीवुड डेब्यू, मां ने दी ऐसी नसीहत जानकर उड़ जाएंगे होश

गोविंदा के बेटे यशवर्धन का बॉलीवुड डेब्यू

03:00 AM Jun 18, 2025 IST | Tamanna Choudhary

गोविंदा के बेटे यशवर्धन का बॉलीवुड डेब्यू

गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा जल्द करने जा रहे हैं बॉलीवुड डेब्यू। डेब्यू से पहले मां सुनीता आहूजा ने उन्हें खास सलाह दी – “अपने पापा को कॉपी मत करना।” यशवर्धन ने कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है और अब एक नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर के साथ अपना पहला प्रोजेक्ट शुरू करने वाले हैं।

बॉलीवुड (Bollywood) में एक नया अध्याय शुरू होने वाला है… और इस बार कहानी है उस स्टार की, जिसने बचपन से ही फिल्मी दुनिया को करीब से देखा, लेकिन अब अपनी खुद की पहचान बनाना चाहता है। जी हां, बात हो रही है गोविंदा (Govinda) के बेटे यशवर्धन आहूजा (Yashvardhan Ahuja) की, जो जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। लेकिन क्या वो अपने पिता जैसी कामयाबी हासिल कर पाएंगे? या फिर रह जाएंगे सिर्फ ‘गोविंदा के बेटे’ के नाम तक सीमित? सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि उनकी मां सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने डेब्यू से पहले उन्हें जो सलाह दी है, वो इंडस्ट्री (Industry) में हलचल मचा सकती है। क्या है वो सलाह? क्यों उन्होंने अपने बेटे को कहा – “अपने पापा को कॉपी मत करना”? इस कहानी में है स्टारडम, संघर्ष, फैमिली प्रेशर और एक बड़ा ट्विस्ट। जानिए वो सब कुछ, जो यशवर्धन को बनाता है अगला बड़ा नाम… या एक अधूरी उम्मीद?

90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा का वारिस तैयार

90 के दशक में अगर किसी अभिनेता ने करोड़ों दिलों पर राज किया, तो वो थे गोविंदा। अब उनकी विरासत को आगे बढ़ाने आ रहे हैं उनके बेटे यशवर्धन आहूजा, जो जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं।

मां सुनीता आहूजा की बड़ी सलाह

हाल ही में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में यशवर्धन की मां सुनीता आहूजा ने बेटे की तैयारी और आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया। उन्होंने कहा: “यश खुद से बहुत मेहनत कर रहा है, स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहा है, आइडियाज़ शेयर करता है।”लेकिन सबसे बड़ी बात जो उन्होंने कही, वो ये थी की “अपने पापा को कॉपी मत करना। मैं नहीं चाहती कि वो गोविंदा की छवि के साए में काम करे। उसे अपनी पहचान बनानी होगी।”

पर्दे के पीछे से बड़े पर्दे तक

यशवर्धन ने डेब्यू से पहले ‘Dishoom’ और ‘Baaghi 2’ जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है। यानी उन्होंने इंडस्ट्री को पहले पीछे से समझा और अब तैयार हैं सामने आने के लिए। खबरों के मुताबिक, यशवर्धन अपने करियर की शुरुआत नेशनल अवॉर्ड विनर सई राजेश के निर्देशन में कर रहे हैं। इस फिल्म में पहले बाबिल खान भी थे, लेकिन अब उनके बाहर होने से प्रोजेक्ट फिलहाल रुका हुआ है।

‘Yeh Rishta kya kehlata hai’ के फेम एक्टर Mohsin Khan ने अपनी शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

Advertisement

क्या यशवर्धन बनाएंगे अपनी अलग पहचान?

अब देखना ये है कि क्या यशवर्धन अपने पिता की तरह सुपरस्टार बन पाएंगे या कुछ नया लेकर आएंगे। मां की सलाह – “गोविंदा को कॉपी मत करना” – शायद उनकी सबसे बड़ी ताकत बन जाए।

Advertisement
Next Article