गोयल ने विदेश व्यापार नीति पर निर्यात संवर्द्धन परिषदों के साथ बैठक की
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने निर्यात संवर्धन परिषदों (ईपीसी), निर्यातकों का शीर्ष निकाय फियो और जिंस बोर्ड के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विदेश व्यापार नीति और देश के निर्यात को बढ़ाने के उपायों के बारे में उनकी राय मांगी है।
04:25 PM Dec 20, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने निर्यात संवर्धन परिषदों (ईपीसी), निर्यातकों का शीर्ष निकाय फियो और जिंस बोर्ड के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विदेश व्यापार नीति और देश के निर्यात को बढ़ाने के उपायों के बारे में उनकी राय मांगी है।
Advertisement
Advertisement
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ईपीसी ने बृहस्पतिवार को करीब पांच घंटे चली बैठक में भारत के अन्य देशों खासकर आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन) के सदस्य देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों तथा तरजीही व्यापार समझौतों पर भी अपने विचार दिये।
Advertisement
बयान के अनुसार ईपीसी से बजट के बारे में भी सुझाव लिये गये हैं ताकि उसे वित्त मंत्रालय को भेजा जा सके।
मंत्री ने निर्यात संवर्धन परिषदों से निर्यात के समय दूसरे देशों में गैर-शुल्क बाधाओं के बारे में अध्ययन करने को कहा ताकि इस पर गौर किया जा सके और उपयुक्त कदम उठाये जा सके।
बयान के अनुसार मंत्री ने सभी प्रतिनिधियों की सहमति से फरवरी में बजट के बाद एक और बैठक का निर्णय किया जिसमें हासिल किये गये लक्ष्यों तथा लंबित मामलों पर चर्चा की जाएगी।

Join Channel