टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बिहार में महागठबंधन एकजुट नहीं : सुशील कुमार मोदी

ऐसे महापुरुष के लिए राजद की नीति-रीति में यदि जरा भी स्थान होता तो लालू-राबड़ के शासन में न घोटाले होते, न परिवारवाद को बढ़वा दिया गया होता।

02:20 PM Oct 12, 2019 IST | Desk Team

ऐसे महापुरुष के लिए राजद की नीति-रीति में यदि जरा भी स्थान होता तो लालू-राबड़ के शासन में न घोटाले होते, न परिवारवाद को बढ़वा दिया गया होता।

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने महान समाजवादी नेता डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के बहाने महागठबंधन की एकजुटता के दावे पर कटाक्ष करते हुये आज कहा कि एक-दूसरे को हराने के लिए जो चुनाव लड़गे, वे अपने महागठबंधन को अटूट बता रहे हैं। 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, ‘‘बिहार में विधानसभा की मात्र पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव में महागठबंधन एकजुट नहीं है। इसके सभी घटक दल अहंकार और स्वार्थ में इस तरह डूबे हैं कि वे न आपसी सहमति से सीटों का बंटवारा कर सके और न ही चुनावी मंच साझा करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि एक-दूसरे को हराने के लिए जो चुनाव लड़गे, वे अपने महागठबंधन को अटूट बता रहे हैं। 
श्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और उसके अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का नाम लिये बगैर कहा, ‘‘जिनके 15 साल के राज में गरीबी कम होना तो दूर, लाखों गरीबों को जिंदा रहने भर रोजी-रोटी कमाने के लिए पलायन करना पड़ और जिस पार्टी के प्रमुख 1000 करोड़ रुपये के चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता हैं, वे भी लोकलाज छोड़कर सादगी-ईमानदारी के प्रतीक डा। लोहिया की जयंती मना रहे हैं।
भाजपा नेता श्री मोदी ने कहा कि ऐसे महापुरुष के लिए राजद की नीति-रीति में यदि जरा भी स्थान होता तो लालू-राबड़ के शासन में न घोटाले होते, न परिवारवाद को बढ़वा दिया गया होता। 
श्री मोदी ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुये कहा, ‘‘लोहिया जी की जयंती मनाने और उनकी तस्वीर पर फूल चढ़ने से पहले तेजस्वी प्रसाद यादव को 29 साल की उम, में करोड़ रुपये की 54 सम्पत्तियां हासिल करने के बारे में लगे सभी आरोपों का बिंदुवार जवाब देना चाहिए था। वे लोहिया का नाम लेकर गरीबों का वोट हासिल करना चाहते हैं लेकिन बेडरूम से बाथरूम तक 46 एसी लगाकर अमीरों की तरह रहना पसंद करते हैं।’’
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पहली बार आज समाजवादी नेता डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के बहाने बिहार महागठबंधन के नेताओं ने अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया। विधानसभा के हो रहे उप चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में दरार की चर्चा के बीच आज यहां जाने-माने समाजवादी नेता डॉ. लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महागठबंधन की एकता दिखी। इस कार्यक्रम में महागठबंधन के घटक राजद, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सभी दिग्गज नेता एकसाथ मंच पर दिखे। इनके अलावा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता भी साथ रहे।
Advertisement
Advertisement
Next Article