Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

वाराणसी में योग सप्ताह का भव्य शुभारंभ, 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' का संदेश

वाराणसी में योग सप्ताह का शुभारंभ, 500 लोगों ने किया योग

02:53 AM Jun 15, 2025 IST | IANS

वाराणसी में योग सप्ताह का शुभारंभ, 500 लोगों ने किया योग

वाराणसी में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह का शुभारंभ ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ के संदेश के साथ हुआ। नमो घाट पर विशेष योग शिविर में 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम 21 जून तक चलेगा और हर सुबह योग सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रशासन और भाजपा पदाधिकारी भी इस आयोजन में शामिल हुए।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह की शुरुआत की गई। आयुष विभाग की देखरेख में नमो घाट पर विशेष योग शिविर का आयोजन सुबह छह बजे किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्‍सा लिया।

“करें योग, रहें निरोग” और “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” के संदेश के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 500 लोगों ने भाग लिया। काशी की जनता के साथ जिला प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह योग सप्ताह 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तक चलेगा। इस दौरान हर रोज सुबह नमो घाट पर योग सत्र का आयोजन किया जाएगा।

काशी के रहने वाले शिवम अग्रहरी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व एक सप्ताह का योग महोत्सव मनाया जा रहा है। एक सप्ताह सभी लोग एक व्यापक स्तर पर योग करने जा रहे हैं। नमो घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि, आमजन मिलकर योग कर रहे हैं।

एक अन्य स्थानीय निवासी ने कहा कि योग सप्ताह की शुरुआत हुई है। नमो घाट से इसका शुभारंभ हो रहा है। एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 21 जून को विश्व योग दिवस के दौरान ग्राम पंचायतों और सभी घाटों पर योग का आयोजन किया जाएगा। यह योग पुरातन और सनातन है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया को योग से जोड़ा है। पीएम की प्रेरणा से पूरा देश अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुआ है।

उल्लेखनीय है कि हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन न सिर्फ योग के महत्व को समझने का मौका है, बल्कि अपनी स्वस्थ जीवनशैली की ओर एक नया कदम बढ़ाने का संकल्प लेने का अवसर भी है। इस साल योग दिवस की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य यानी पृथ्वी और स्वास्थ्य के लिए योग है।

यूपी पुलिस में 60,244 युवाओं को नियुक्ति पत्र, शाह और योगी की मौजूदगी

Advertisement
Advertisement
Next Article