Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली आगमन पर पंजाब केसरी भवन मे भव्य अभिनंदन

मानव मिलन संस्थापक, नेपाल केसरी जैन मुनि डॉ. मणिभद्र जी महाराज के पंजाब केसरी परिसर में पधारने पर वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन मानव रत्न से विभूषित श्रीमती किरण चोपड़ा, आदित्य नारायण चोपड़ा, आकाश चोपड़ा, अर्जुन चोपड़ा तथा पुत्रवधुओं ने गुरूदेव की अगवानी की।

12:55 AM Dec 12, 2022 IST | Kiran Chopra

मानव मिलन संस्थापक, नेपाल केसरी जैन मुनि डॉ. मणिभद्र जी महाराज के पंजाब केसरी परिसर में पधारने पर वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन मानव रत्न से विभूषित श्रीमती किरण चोपड़ा, आदित्य नारायण चोपड़ा, आकाश चोपड़ा, अर्जुन चोपड़ा तथा पुत्रवधुओं ने गुरूदेव की अगवानी की।

मानव मिलन संस्थापक, नेपाल केसरी जैन मुनि डॉ. मणिभद्र जी महाराज के पंजाब केसरी परिसर में पधारने पर वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन मानव रत्न से विभूषित श्रीमती किरण चोपड़ा, आदित्य नारायण चोपड़ा, आकाश चोपड़ा, अर्जुन चोपड़ा तथा पुत्रवधुओं ने गुरूदेव की अगवानी की। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जाटिया ने कहा-धन पापी के पास भी हो सकता है पर गुरू दर्शन भाग्यशाली, पुण्यात्माओं को ही प्राप्त होता है। उन्होंने काया, वचन, दिसां की व्याख्या के साथ ही पंजाब केसरी समूह के निर्भीक सम्पादक स्व.श्री अश्विनी कुमार चोपड़ा के राष्टï्र प्रेम तथा सांसद के रूप की गई महान सेवाओं को सराहा। पूज्य गुरू देव ने कहा पहले भी मेरा इस परिवार में आना हुआ। परन्तु अश्विनी जी के जाने के बाद खालीपन झलकता है। किन्तु किरण जी, व उनके सुपुत्र अच्छी प्रकार से अपना उत्तर दायित्व निभा रहे हैं।  गुरूदेव ने अमर शहीद लाला जगत नारायण व रमेश चन्द्रजी की देश की एकता और अखंडता के लिए किए गए कार्यों की भी सराहना की। श्रीमती किरण चोपड़ा ने गुरूदेव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सभी श्रद्घालुओं का स्वागत किया। पूरे परिवार ने श्रद्घापूर्वक गुरुदेव को गोचरी चराई व मेहमानों को गौतमी प्रसाद भेंट किया। गुरुदेव के अल्पप्रवास कार्यक्रम का संचालन करते हुए जितेन्द्र जैन ने पंजाब केसरी के पूर्वजों द्वारा रचनात्मक कार्यों की प्रशंसा की। गुरुदेव ने भगवान महावीर की अंतिम देशना उतराध्ययन सूत्र का नेपाली संस्करण डॉ. सत्यनारायण जाटिया व आदित्य नारायण चोपड़ा को भेंट किया। 
Advertisement
इस अवसर पर विधायक अभय वर्मा, सुभाष ओसवाल, श्रीमती कुसुम जैन, राजेश कुकरेजा, स्वेदश भूषण जैन, सुरेश कुमार जैैन, पुनीत जैन, महक, श्रीमती शीला जैन व श्रद्घालु उपस्थित थे। द्य
Advertisement
Next Article