For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अगले सप्‍ताह लागू हो रहा Grap, दिल्ली-NCR में नहीं चला सकेंगे डीजल जनरेटर

11:13 AM Sep 27, 2023 IST | Uday sodhi
अगले सप्‍ताह लागू हो रहा grap  दिल्ली ncr में नहीं चला सकेंगे डीजल जनरेटर

नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में 1 अक्टूबर से डीजल जनरेटर पर रोक लगा दी जाएगी। हर साल की तरह इस बार भी बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रेप (ग्रेडेड रिस्‍पॉन्‍स एक्‍शन प्‍लान) लागू किया जा रहा है। सिर्फ उन्हीं जनरेटरों को चलाने की अनुमति दी जाएगी जो बायो या पीएनजी फ्यूल से चलते हैं।

उद्यमियों को 500 करोड़ के राजस्व का होगा नुकसान 

इसको लेकर नोएडा के उद्योग जगत में हजारों उद्यमियो में परेशानी और निराशा छाई हुई है क्योंकि उन्‍होंने अब भी अपना जेनसेट पीएनजी फ्यूल में कंवर्ट नहीं कराया है। इसका असर यह होगा कि एक घंटे बिजली नहीं रहने पर उद्यमियों को 500 करोड़ के राजस्व का नुकसान होगा। हाइराइज सोसाइटी वासियों को बिना बिजली के रहने पड़ेगा क्योंकि 70 से ज्यादा सोसाइटी में पावर बैकअप डीजल जनरेटर के जरिए है।

डीजल जनरेटर बंद होने से उद्यम प्रभावित होगा
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में मिलाकर करीब 12 से 15 हजार उद्योग हैं। इसके अलावा सोसाइटी और निजी संस्थान हैं। शहर में 40 हजार के आस-पास जनरेटर है जिनमें से अब तक करीब चार हजार ही पीएनजी फ्यूल में कनर्वट हो सके हैं। इसमें इंडस्ट्री के 1,500 जनरेटर शामिल हैं। इस स्थिति में यदि डीजल जनरेटर बंद हो जाएंगे तो उद्यम प्रभावित होगा। इसका सीधा असर एमएसएमई सेक्टर पर पड़ेगा। छोटे उद्योगों में 50-100 श्रमिक काम करते हैं यदि इकाईयां बंद होती हैं तो इसका श्रमिकों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

डीजल जनरेटर का इस्तेमाल पावर बैकअप के लिए हाेता हैं
बताया जा रहा है कि डीजल जनरेटर का संचालन बंद होने से सबसे बड़ा असर उद्योगों के अलावा हाईराइज सोसाइटियों, मॉल और अस्पतालों पर पड़ेगा। सोसाइटियों में डीजल जनरेटर का इस्तेमाल पावर बैकअप के लिए किया जाता है। करीब 90 प्रतिशत बिल्डिंग में डीजी सेट कन्वर्ट नहीं कराए गए हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Uday sodhi

View all posts

Advertisement
×