Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

2500 में खरीदिये शानदार गीज़र !

07:30 PM Dec 18, 2023 IST | Divyanshu Mishra

ठण्ड बढ़ रही हैं और जब हर सुबह नहाने का समय होता हैं तो रूह काम जाती हैं मन होता हैं बस एक गीज़र हो तो सभी परेशानी दूर | इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे सबसे सस्ते और बढ़िया गीज़र .

 

850 रुपये के बजाए 2,499

Advertisement

Hindware 3L स्टारोज वाटर गीज़र को फ्लिपकार्ट से स्पेशल प्राइज़ के तहत 35% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. छूट के बाद इस गीज़र को ग्राहक 3850 रुपये के बजाए 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस गीज़र पर 24 महीने की वारंटी मिलती है. इसके टंकी पर 5 साल की और इसके हीटिंग एलिमेंट पर 24 महीने की वारंटी दी जा रही है.

7,299 रुपये के बजाए 3,699

Crompton 5 लीटर वाले इंस्टेंट वाटर गीज़र को ग्राहक स्पेशल प्राइज़ के तहत 49% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इस गीज़र को छूट के बाद 7,299 रुपये के बजाए 3,699 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस गीज़र पर ग्राहकों को 2 साल की वारंटी मिलेगी. इसमें 3000W का हाई क्वालिटी कॉपर हीटिंग एलिमेंट मिलता है.

5,490 रुपये के बजाए 2,590

Orient इलेक्ट्रिक 3 लीटर इंस्टेंट वाटर गीज़र को सेल में काफी अच्छे डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. ग्राहक स्पेशल प्राइज़ के तहत इस गीज़र पर 52% की छूट पर खरीद सकते हैं. इस गीज़र को डिस्काउंट के बाद 5,490 रुपये के बजाए 2,590 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस गीज़र की टंकी पर कंपनी 5 साल की, हीटिंग एलिमेंट पर 2 साल की और प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी दे रही है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article