दक्षिण अफ्रीका ए की शानदार वापसी
एडेन मार्कराम और वियान मुल्डर के शानदार शतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ ने भारत ‘ए’ के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच के तीसरे दिन 400 रन बनाये।
09:27 AM Sep 20, 2019 IST | Desk Team
मैसुरु : कप्तान एडेन मार्कराम और वियान मुल्डर के शानदार शतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ ने भारत ‘ए’ के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को यहां 400 रन बनाये। मार्कराम ने 161 रन की लाजवाब पारी खेलकर भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये खुद को तैयार किया जबकि मुल्डर ने नाबाद 131 रन बनाये जो उनका प्रथम श्रेणी मैचों में चौथा शतक है।
Advertisement
इन दोनों ने छठे विकेट के लिये 155 रन जोड़कर टीम को पांच विकेट पर 142 रन के मुश्किल दौर से उबारा। भारत ‘ए’ ने पहली पारी में 417 रन बनाये थे और इस तरह से उसे 17 रन की बढ़त हासिल हुई। भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 14 रन बनाये हैं और उसकी बढ़त अब 31 रन की हो गयी है। खराब रोशनी के कारण दिन का खेल 25 ओवर पहले ही समाप्त कर दिया गया।
स्टंप उखड़ने के समय प्रियांक पांचाल नौ और अभिमन्यु ईश्वरन पांच रन पर खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सुबह पांच विकेट पर 159 रन के स्कोर आगे खेलना शुरू किया। मार्कराम और मुल्डर ने टीम को शानदार वापसी दिलायी।
Advertisement