Greater Noida News: आधी रात को आसमान में दिखे Alien! लोगों ने बताया UFO, वीडियो देखकर हिल जाएगा आपका दिमाग
Greater Noida News: दिल्ली-NCR में आसमान में रहस्यमयी नजारा देखने को मिला है जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है। आसामान में दिखता यह नजारा को किसी ने Alien बताया और किसी ने UFO का झुंड, कई लोगों ने इसे टूटता तारा और चमकती हुई रोशनी बताया लेकिन बता दें कि यह तेजी से आसमान की ओर उड़ता हुआ नजर आया है जिससे लोगों का दिमाग हिल गया है।
Greater Noida News

आसमान में यह नजारा कल देर रात को दिखा जिससे यह तेजी से वायरल हो रहा है। कई लोगों ने इस नजारे को देखते ही दंग रह गए है और इसे उल्का पिंड भी बताया। वायरल विडियो में साफ देखा जा सकता है यह तेजी से आग के गोले की तरह आगे बढ़ता जा रहा था और इस दौरान आग की लपटें भी देखी जा सकती है। इनकी संख्या में एक नहीं ब्लकि कई थी जिन्हें आसमान में साफ देखा गया।
At 1:22 AM today, a bright object was seen streaking across the sky over Noida and Greater Noida. Eyewitnesses believe it was a meteor.
📍Noida and Greater Noida, UP, India. pic.twitter.com/QTwWWcxrYa
— Weather Monitor (@WeatherMonitors) September 20, 2025
Rare Meteor

आसमान में आग के गोले की तरह सीधी लकीरें देखी गई जिससे कई लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है किसी ने इसे उल्का पिंड, टूटता हुआ तारा, एलिएन और टूटता तारा कहा है लेकिन अभी साफ नहीं हुआ है कि यह आसमान में रहस्यमयी नजारा क्या था।