ग्रेटर नॉएडा में बड़ा सड़क हादसा, शादी में शामिल होने जा रहे परिवार को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौके पर मौत
Greater Noida Road Accident: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दनकौर-सिकंदराबाद मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो अलग-अलग बाइकों को रौंद दिया। इस हादसे में देवर-भाभी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिम्स अस्पताल ग्रेटर नोएडा में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था।
Devar Bhabhi Death News: शादी में जा रहा था परिवार

ऊंची दनकौर के रहने वाले हीरालाल (25) अपनी भाभी तुलसी (36), भतीजी कुमकुम (12) और भतीजे देवा (10) के साथ बाइक पर सवार होकर, बुलंदशहर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। कनारसी गांव के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। इस दौरान जुनेदपुर गांव के रहने वाले गौरव नागर (23) भी अपनी बाइक पर वहां से गुजर रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि पांचो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक वहां से फरार हो गया।
Greater Noida Accident News: सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी घायलों को जिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां हीरालाल, उनकी भाभी तुलसी और गौरव नागर को मृत घोषित कर दिया गया। तुलसी के दोनों बच्चों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। इस सड़क हादसे के बाद दोनों परिवारों में शोक का माहौल है।
Greater Noida Road Accident: 23 साल के रेडियोलॉजिस्ट की मौत, 8 महीने पहले हुई थी शादी

हीरालाल दनकौर कस्बे में मोमोज का स्टॉल लगाते थे। वहीं, गौरव नागर नोएडा के एक अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर तैनात थे। शनिवार रात की ड्यूटी कर घर को लौट रहे थे, तभी सड़क हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि गौरव की करीब आठ महीने पहले ही शादी हुई थी। उनकी मौत के बाद परिवार में शोक का माहौल है।
यह भी पढ़ें: घर में 5 लाशें, सुबह-सुबह दहल उठा यूपी के ये शहर, मौत या मर्डर? जानें क्या है पूरा मामला

Join Channel