Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ग्रेटर नोएडा: निर्माणाधीन दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत, दो घायल

ग्रेटर नोएडा हादसे में 3 मजदूरों की मौत, लापरवाही की जांच जारी…

12:39 PM Jun 06, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

ग्रेटर नोएडा हादसे में 3 मजदूरों की मौत, लापरवाही की जांच जारी…

ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। हादसे में लापरवाही के चलते ठेकेदार को हिरासत में लिया गया है। मृतकों की पहचान अनीता, मालती और पुष्पेंद्र के रूप में हुई है।

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1 थाना क्षेत्र स्थित आसरा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बेसमेंट में निर्माण कार्य के दौरान गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन दीवार अचानक गिर गई, जिससे मलबे के नीचे दबकर पांच मजदूर घायल हो गए। इनमें से तीन मजदूरों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना ईकोटेक प्रथम व थाना कासना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस द्वारा घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान तीन मजदूरों (दो महिलाएं और एक पुरुष) की मौत हो गई। शेष दो पुरुष मजदूरों का इलाज जारी है और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

हादसे में 3 मजदूरों की मौत

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा और शांति व्यवस्था बनाए रखी। मृतकों की पहचान अनीता (32 वर्ष) पत्नी कालका प्रसाद, निवासी ग्राम सिरसी, थाना खन्ना, जिला महोबा, मालती (34 वर्ष) पत्नी पुष्पेंद्र, निवासी मकरबई, जिला महोबा और पुष्पेंद्र (40 वर्ष) पुत्र झल्लू, निवासी मकरबई, जिला महोबा के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, घायलों के नाम धीरेंद्र कुमार (32 वर्ष) पुत्र धर्मपाल, निवासी ग्राम ननोरा, थाना श्रीनगर, जिला महोबा और उमेश (35 वर्ष) पुत्र हरिकेश, निवासी ककोड़, जिला बुलंदशहर हैं। हादसे के बाद मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं।

पुलिस ने ठेकेदार को हिरासत में लिया

प्रारंभिक जांच में निर्माण कार्य में लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस ने निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे संबंधित ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही जारी है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article