For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ग्रेटर नोएडा : क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या, तीन आरोपी हिरासत में

ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट विवाद ने ली युवक की जान

11:56 AM Feb 18, 2025 IST | IANS

ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट विवाद ने ली युवक की जान

ग्रेटर नोएडा   क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या  तीन आरोपी हिरासत में

ग्रेटर नोएडा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की उसके साथियों ने बैट से पीट-पीट कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और उसके बाद उन्होंने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया।पुलिस के मुताबिक युवक का शव पड़े होने की सूचना उन्हें मिली थी। जब जांच की गई तो पता चला कि विवाद के बाद युवक को बुरी तरह से पीटा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 18 फरवरी को थाना सूरजपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने पर थाना सूरजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो मृतक की पहचान मनीष कुमार शर्मा (32 वर्ष), निवासी कस्बा सूरजपुर के रूप में हुई।

पुलिस जांच के दौरान यह सामने आया कि मृतक मनीष कुमार का कुछ लड़कों से क्रिकेट खेलने को लेकर झगड़ा हुआ था। आरोप है कि इस झगड़े के बाद आरोपियों ने क्रिकेट बैट से हमला कर मनीष की हत्या कर दी। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है और तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है और हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×