टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

गुरुद्वारा साहिब से निकालने जाने से परेशान ग्रंथी ने जहर निगलकर दी जान

हीरा सिंह नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी द्वारा परिवार समेत बाहर निकालने जाने के विरोध में नौजवान ग्रंथी ने जहर निगलकर जान दे

06:58 PM Jan 16, 2019 IST | Desk Team

हीरा सिंह नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी द्वारा परिवार समेत बाहर निकालने जाने के विरोध में नौजवान ग्रंथी ने जहर निगलकर जान दे

लुधियाना-कोटकपूरा : हीरा सिंह नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी द्वारा परिवार समेत बाहर निकालने जाने के विरोध में नौजवान ग्रंथी ने जहर निगलकर जान दे दी। पुलिस ने मृत ग्रंथी राजेंद्र सिंह मैंगी की पत्नी सुखप्रीत कौर के बयान पर गुरूद्वारा साहिब की प्रबंधक कमेटी के 5 पदाधिकारियों के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने की धाराओं के तहत केस दर्ज करके मृतक के शव को फरीदकोट के गुरु गोविन्द सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले कर दिया है।

Advertisement

पुलिस को दिए बयान में सुखप्रीत कौर ने बताया कि उनके ससुर हेमराज मैंगी और मास्टर हरगोविन्द राय ने गुरुद्वारा साहिब के लिए कुछ जमीन दान दी थी। उनकी सास ने 250 गज जमीन लेकर इस जमीन का वारिस श्री गुरुग्रंथ साहिब को बनाया था। हालात खराब होने की वजह से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सही ढंग से सेवा नहीं हो पा रही थी। ऐसे में उनका परिवार श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को बड़े गुरुद्वारा साहिब में छोड़ आए थे।

जगदीश टाइटलर को पहली पंक्ति में बैठाने पर सिरसा ने कांग्रेस पर निशाना साधा 

इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने अपने आप एक कमेटी बना ली जिसके सदस्य राङ्क्षजदर सिंह, त्रिलोक सिंह, शिअद पार्षद तेज सिंह मान व गणमान्य देसा सिंह मोंगा व प्रीतम सिंह ने दोबारा गुरुद्वारा साहिब की सेवा शुरू कर दी और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश करवा दिया।

उसके पति राजेंद्र सिंह मैंगी को जलील करते हुए गुरूद्वारा साहिब से परिवार समेत निकाल दिया। पिछले चार महीनों से उसका पति मानसिक तौर पर परेशान रहता था और किसी से बात नहीं करते था। बाद दोपहर वह अचानक उल्टियां करने लगे। सुखप्रीत कौर ने फोन कर अपने देवर हरमिंदर सिंह मैंगी को मौके पर बुलाया जिसने हमें बताया कि मैंने दुखी होकर जहरीली चीज खा ली है और सुसाइड नोट उसकी जेब में है। वह उन्हें लेकर राजन अस्पताल पहुंचे लेकिन उनकी मौत हो गई। सुसाइड नोट में राजेंद्र सिंह, देसा सिंह मोंगा, तेज सिंह मान एमसी, त्रिलोक सिंह व प्रीतम सिंह के नाम लिखे है।

ग्रंथी राजेंद्र सिंह मैंगी के खुदकुशी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उनके परिवारिक सदस्यों व मोहल्ला निवासियों ने शव को साथ लेकर थाना सिटी के समक्ष रोष धरना दिया। इस मौके पर पुलिस ने जल्द कार्यवाही करने का भरोसा देकर उनका गुस्सा शांत करवाया।

आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू : थाना प्रभारी

थाना सिटी प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक की पत्नी के ब्यान व सुसाइड नोट के आधार पर पांच व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article