टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पुंछ में सेना की पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला, सर्च ऑपरेशन शुरू

Poonch Grenade Attack : जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी हमला हुआ है। इस बार आतंकियों ने पुंछ में सेना की पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला किया।

09:28 AM Dec 04, 2024 IST | Ranjan Kumar

Poonch Grenade Attack : जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी हमला हुआ है। इस बार आतंकियों ने पुंछ में सेना की पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला किया।

Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आज आतंकवादियों ने सेना की पोस्ट पर ग्रेनेड से हमले किए हैं। आतंकियों ने दो ग्रेनेड फेंके, जिसमें से एक फटा। अधिकारियों ने बताया कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरनकोट क्षेत्र में सैन्य शिविर के पीछे सेना की पोस्ट पर दो ग्रेनेड दागे। इनमें से एक को सर्च ऑपरेशन के दौरान विशेषज्ञों ने निष्क्रिय कर दिया।

पिछले हफ्ते हुई थी कुछ संदिग्धों की गिरफ्तारी

अधिकारी ने बताया कि फटे ग्रेनेड का सेफ्टी पिन सैन्य शिविर की चारदीवारी के पास मिला है। बता दें, पिछले हफ्ते पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट के बाद सुरक्षा बलों ने बीते बुधवार को घेराबंदी की थी। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। कुछ लोग इलाके को छोड़कर भागने वाले थे। उन्हें राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने मेंढर सेक्टर में बेहरी राख जंगल घेर लिया था।

Advertisement
Advertisement
Next Article