Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

खालिस्तानी आतंकियों से फेसबुक के जरिए पंजाब में हमले के लिए आनी थी ग्रेनेड की खेप

पंजाब पुलिस के स्टेट ऑपरेशन सेल द्वारा इसी हफ्ते मोहाली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पकड़े गए होशियारपुर के 26 वर्षीय लखबीर सिंह और फरीदकोट की रहने वाली 33 वर्षीय अविवाहित महिला सुरिंद्र कौर ने पर खालिस्तानी आतंकियों से गहरे संबंध होने की आशंका के चलते बड़े खुलासे हुए है।

03:59 PM Nov 13, 2019 IST | Shera Rajput

पंजाब पुलिस के स्टेट ऑपरेशन सेल द्वारा इसी हफ्ते मोहाली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पकड़े गए होशियारपुर के 26 वर्षीय लखबीर सिंह और फरीदकोट की रहने वाली 33 वर्षीय अविवाहित महिला सुरिंद्र कौर ने पर खालिस्तानी आतंकियों से गहरे संबंध होने की आशंका के चलते बड़े खुलासे हुए है।

लुधियाना : पंजाब पुलिस के स्टेट ऑपरेशन सेल द्वारा इसी हफ्ते मोहाली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पकड़े गए होशियारपुर के 26 वर्षीय लखबीर सिंह और फरीदकोट की रहने वाली 33 वर्षीय अविवाहित महिला सुरिंद्र कौर ने पर खालिस्तानी आतंकियों से गहरे संबंध होने की आशंका के चलते बड़े खुलासे हुए है। 
Advertisement
हालांकि इसी संबंध में किसी भी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की वही सूत्रों का कहना है कि दोनों से हिरासत में हुई पूछताछ के दौरान पता चला है कि लखबीर सिंह और सुरिंद्र कौर के खातों में विदेश से टेरर फंडिंग हो रही थी और इसी इनपुट के आधार पर स्पैशल आप्रेशन सैल की टीमों ने अलग-अलग स्थानों से इन्हें हिरासत में लिया है। 
स्टेट ऑपरेशन सेल की विशेष टीम लुधियाना में निरंतर जांच कर रही है। यह भी पता चला है कि सुरिंद्र कौर ने लुधियाना के ही एक निजी अस्पताल में नर्स की नौकरी कर रखी थी और इसके अतिरिक्त वह कई बार देर रात तक अंजान लोगों से मोबाइल के जरिए बातचीत में मसरूफ रहती थी। सूत्रों का कहना है कि होशियारपुर का रहने वाला लखबीर सिंह भी दुबई में बतौरे ड्राइवर काम कर चुका है और वर्तमान वक्त में गुरदासपुर में रहता था और दोनों सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे के दोस्त बने हुए थे और इनपर स्टेट स्पैशल सैल द्वारा काफी समय से नजर रखी जा रही थी।
  
दोनों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उनके अकाउंट में विदेशों से भारी मात्रा में टेरर फंडिंग हो रही थी। 6 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद दोनों को मोहाली डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन कोर्ट में पेश किया गया।
सेल की मांग पर जज ने दोनों का रिमांड 2 दिन बढ़ा दिया। इन दोनों को पंजाब स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने 6 दिन पहले मोहाली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के पता चल है कि इन दोनों के अकाउंट में विदेशो से पैसा आता था। 
लखवीर सिंह पर आरोप है कि वह आतंकियों को विदेश से टेरर फंडिंग करवाता था। उसने बताया कि जल्द ही उनकी एक ग्रेनेड की खेप भी पंजाब आनी थी, जिसे उन्हें आगे डिलीवर करना था। लखवीर दुबई में रहता था और हाल ही में होशियारपुर अपने घर आया था। विस्तृत पूछताछ के लिए पांच दिन के रिमांड की मांग की थी। 
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Next Article