Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

UP के दूल्हे ने लौटाए दहेज़ के 11 लाख रुपये ,महज़ एक रुपये के शगुन में की शादी

03:36 PM Dec 06, 2022 IST | Desk Team
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में एक दूल्हे सौरभ चौहान ने दहेज में मिले 11 रुपये और गहने वापस लौटा दिए।उसने शगुन के तौर पर सिर्फ एक रुपये लिए और शादी पूरी की. अब दूल्हे की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है।
Advertisement
उत्तर प्रदेश के दूल्हे का देखने को मिला सराहनीय कार्य
रेवेनुए ऑफिसर दूल्हे ने लड़की के माता-पिता से दहेज में मिल रहे 11 लाख रुपये और गहनों को वापस लौटा दिया।उसने शगुन के तौर पर सिर्फ एक रुपये स्वीकार किया और रिटायर्ड फौजी की बेटी से शादी रचाई।अब दूल्हे की इस पहल की हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है।
दहेज़ के 11 लाख रुपयों को दुल्हन वापस लौटाया
दूल्हे ने लड़की के माता-पिता से दहेज में मिल रहे 11 लाख रुपये और गहनों को वापस लौटा दिया।उसने शगुन के तौर पर सिर्फ एक रुपये स्वीकार किया और रिटायर्ड फौजी की बेटी से शादी रचाई दूल्हे का नाम सौरभ चौहान है और वह लेखपाल है, जबकि दुल्हन प्रिंसी लखन गांव की रहने वाली है और रिटायर्ड फौजी की बेटी है. शुक्रवार शाम बारात लखन गांव पहुंची थी।स्थानीय लोगों का कहना है कि दूल्हे ने काफी सराहनीय कदम उठाया है।
महज़ एक रुपए की शगुन में की शादी
दूल्हे ने शगुन के तौर पर सिर्फ एक रुपये स्वीकार किया और रिटायर्ड फौजी की बेटी से शादी रचाई।अब दूल्हे की इस पहल की हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शादियों में होने वाली इस तरह की फिजूलखर्ची को रोका जाना चाहिए।
सरकारी नौकरी वाले दूल्हे की हो रही प्रशंसा
स्थानीय लोगों का कहना है कि दूल्हे ने काफी सराहनीय कदम उठाया है।सोचने वाली बात यह है कि एक तरफ़ दहेज़ के लोग भी विवाहिता को मौत के घाट उतार देते हैं तो वहीं दूसरी तरफ़ ऐसे भी लोग हैं जो दहेज़ को लौटाकर महज़ एक रुपये का शगुन में शादी कर रहे हैं जो कि बेहद सराहनीय है।
 
Advertisement
Next Article