Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सर्दियों में घर पर उगाएं ये सब्जियां, पाएं ताज़ा और स्वस्थ पैदावार

सर्दियों में घर पर उगाएं ये सब्जियां, पाएं ताज़ा और स्वस्थ पैदावार

09:31 AM Nov 16, 2024 IST | Rahul Kumar

सर्दियों में घर पर उगाएं ये सब्जियां, पाएं ताज़ा और स्वस्थ पैदावार

जल्‍दी ही सर्दियों का मौसम शूरू होने वाला है. इस सीजन में पालक, टमाटर जैसी तमाम सब्जियों की मांग बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप घर पर ही इन्‍हें उगाना चाहते हैं

Advertisement

तो यही सही समय है इन्‍हें घर पर केमिकल फ्री तरीके से उगा सकते हैं और अच्‍छी सेहत हासिल कर सकते हैं

देश में अब गांवों का भी शहरीकरण हो रहा, जिसके चलते खेती योग्‍य भूमि तेजी से घट रही है. वहीं, ज्‍यादा उपज और फसलों को बीमारि‍यों से बचाने के लिए केमकिल फर्टिलाइजर्स का उपयोग भारी मात्रा में किया जा रहा है, जिसके फलस्‍वरूप मिट्टी की हेल्‍थ खराब हो रही है और इंसानों की सेहत पर भी इन केमिकल्‍स का बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

टमाटर: टमाटर को स‍ितंबर और अक्‍टूबर में लगाया जाता है, जिसकी पैदावार दिसंबर और जनवरी में मिलने लगती है

बैंगन: बैंगन एक ऐसी सब्‍जी है, जिसकी खेती में ज्‍यादा मेहनत नहीं लगती

पालक: सिंतबर महीने में कोई सब्‍जी उगाना है तो पालक एक बेहतर चुनाव है

गाजर: गाजर उगाने के लिए कम से कम एक फीट गहरे और करीब 2 फीट व्‍यास के गमले का उपयोग करना चाहिए

घरों में उगाई गई सब्जियां आपके स्वास्थय के लिए भी लाभ दायक है

Advertisement
Next Article