बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर में इजाफा
इस्पात एवं विद्युत उत्पादन में अच्छी बढ़ोत्तरी के बल पर आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर इस साल मई में 5.1 प्रतिशत रही।
07:16 AM Jul 02, 2019 IST | Desk Team
नई दिल्ली : इस्पात एवं विद्युत उत्पादन में अच्छी बढ़ोत्तरी के बल पर आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर इस साल मई में 5.1 प्रतिशत रही। पिछले साल मई में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली उद्योग में कुल मिला कर 4.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी थी।
हालांकि, कच्चे तेल, रिफाइनरी उत्पादों एवं उर्वरकों के उत्पादन में गिरावट आयी। चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों- अप्रैल-मई में इन आठ बुनियादी क्षेत्रों की वृद्धि दर 5.7 रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 4.4 प्रतिशत रही थी।
Advertisement
Advertisement