GST 2.0 Impact: जीएसटी कटौती से कार ग्राहकों को बड़ा फायदा! Hyundai ने 2.4 लाख रुपए तक कम किए गाड़ियों के दाम
GST 2.0 Impact: हुंडई मोटर इंडिया ने एक बड़ा ऐलान किया है जिससे कार खरीदने वाले ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी। कंपनी ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) की नई दरों को ग्राहकों तक पहुंचाने का फैसला किया है, जिससे गाड़ियों की कीमतों में 2.4 लाख रुपए तक की कटौती की गई है।
GST 2.0 Impact: नई कीमतें कब से लागू होंगी?
ये नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी, जब सरकार द्वारा घोषित नई जीएसटी दरें पूरे देश में प्रभावी होंगी। सरकार ने हाल ही में जीएसटी में बड़े बदलाव किए हैं, जिससे कई चीजों पर टैक्स कम हो गया है।
GST 2.0: किन गाड़ियों की कीमत घटी?
हुंडई ने अपनी अलग-अलग कारों के दामों में भारी कटौती की है। आइए जानते हैं किस मॉडल पर कितनी राहत मिलेगी:
मॉडल | अधिकतम कीमत में कटौती |
---|---|
ग्रैंड i10 निओस | ₹73,808 तक |
i20 | ₹98,053 तक |
i20 N Line | ₹1,08,116 तक |
ऑरा | ₹78,465 तक |
वरना | ₹60,640 तक |
एक्सटर (SUV) | ₹89,209 तक |
वेन्यू | ₹1,19,390 तक |
वेन्यू N Line | ₹1,23,659 तक |
ट्यूसॉन (लग्ज़री SUV) | सबसे ज्यादा कटौती, ₹2,40,303 तक की |
अन्य कंपनियों ने भी उठाया कदम
हुंडई से पहले टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टोयोटा और रिनॉल्ट जैसी बड़ी कंपनियां भी जीएसटी की दरों में कटौती का लाभ ग्राहकों को दे चुकी हैं। इससे साफ है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्राहकों के लिए गाड़ियां खरीदना अब थोड़ा सस्ता हो गया है।
New GST Slab: क्या है नए जीएसटी सुधार
सरकार ने GST 2.0 नाम से एक नई टैक्स प्रणाली लागू करने का ऐलान किया है। इसके तहत अब टैक्स स्लैब को कम करके सिर्फ दो कर दिया गया है – 5% और 18%। पहले ये चार स्लैब थे – 5%, 12%, 18%, और 28%। इस नए बदलाव से न सिर्फ गाड़ियां, बल्कि कई अन्य चीजें भी सस्ती हो सकती हैं।
किन गाड़ियों पर टैक्स घटा?
सरकार ने जिन गाड़ियों पर जीएसटी घटाया है, वे इस प्रकार हैं:
- 1200 सीसी तक की पेट्रोल, पेट्रोल हाइब्रिड, LPG और CNG कारें – अब इन पर 28% की बजाय 18% जीएसटी लगेगा।
- 1500 सीसी तक की डीजल और डीजल हाइब्रिड कारें – टैक्स घटकर 18% हो गया है।
- 350 सीसी तक की मोटरसाइकिल, तिपहिया वाहन और कमर्शियल गाड़ियां – इन पर भी अब 18% टैक्स लगेगा।
यह भी पढ़ें: Mahindra Car Price: Thar, Scorpio, Bolero खरीदने का नहीं मिलेगा ऐसा मौका, 1.56 लाख रुपये तक सस्ती हुई SUV